भोपाल। खनिज विभाग ने 37 नए रेत ठेकेदारों को ऑफर लेटर जारी कर दिया है. खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने स्टेट माइनिंग कॉरपोरेशन के रेत ठेकेदारों को बुलाकर ऑफर लेटर सौंपे गए, जिसके बाद ठेकादार पर्यावरण अनुमति के लिए आवेदन कर सकेंगे.
खनिज विभाग ने 37 ठेकेदारों को जारी किए ऑफर लेटर
राकेश श्रीवास्तव ने ठेकेदारों को संबोधित करते हुए कहा कि रेत का उत्खनन वैज्ञानिक तरीके से करें जिससे नदी पर इसका विपरीत असर न पड़े. वहीं खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कहा की कानून व्यवस्था बनाए रखना सभी ठेकेदारों का काम है.
बैठक में ठेकेदारों को खदानों में हस्तांतरण करने की प्रक्रिया भी समझाई गई और उन्हें बताया गया कि हस्तांतरण के दौरान ठेकेदारों फ्रेश लीज लेनी होगी. वहीं 5 हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्र वाली रेत खदानों में ठेकेदारों को पर्यावरण अध्ययन की रिपोर्ट सौंपनी होगी. जिसमें 4 से 5 महीने का समय लगेगा. ठेकेदारों को ऑफर लेटर मिलने के बाद 15 दिन में आधार मूल्य की 50 फ़ीसदी राशि जमा करनी होगी.
सरकार ने ठेकेदारों को तीन साल तक का ठेका दिया है, गौरतलब है कि खनिज विभाग ने जिला स्तर पर 43 क्लस्टर बनाकर 130 करोड़ की खदानें नीलाम की है. उज्जैन, आगर मालवा और अशोक नगर में खदानों के लिए टेंडर आए ही नहीं है.