मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में सीएम हेल्पलाइन से लाखों लोगों को मिल रही मदद, भोजन, राशन, दवाइयां कराई जा रही मुहैया - problem of household items

प्रदेश में लॉकडाउन की स्थिति में सीएम हेल्पलाइन से लाखों लोगों को मदद मिल रही है. हेल्पलाइन में कॉल करने से लोगों को भोजन, खाद्य सामग्री और दवाइयां मुहैया कराई जा रही हैं. इससे अब तक लाखों लोग लाभांवित हो चुके है.

Millions of people getting help from CM helpline in lockdown in bhopal
लॉकडाउन में सीएम हेल्पलाइन से लाखों लोगों को मिल रही मदद

By

Published : Apr 16, 2020, 4:16 PM IST

भोपाल|पूरे देश में लागू लॉकडाउन की अवधि एक बार फिर से बढ़ाए जाने के बाद लोगों के सामने फिर घरेलू सामग्रियों की दिक्कत खड़ी हो गई है, लेकिन ऐसी विषम परिस्थितियों में सीएम हेल्पलाइन लोगों के लिए मददगार साबित हो रही है. सीएम हेल्पलाइन में प्रत्येक दिन हजारों लोगों के फोन आ रहे हैं और लोग सबसे अधिक राशन और भोजन सामग्री को लेकर मदद मांग रहे हैं. कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो दवाइयां उपलब्ध नहीं होने की शिकायत कर रहे हैं, लेकिन सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से लोगों की लगातार मदद की जा रही है, जरूरतमंदों के घर तक राहत सामग्री पहुंचाने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है.

प्रदेश में कोरोना के कारण लागू लॉकडाउन में सीएम हेल्पलाइन नम्बर 181 आम नागरिकों और सभी जरूरतमंदों के लिए सबसे बड़ा आसरा बन गया है. इन नम्बर पर अब तक 2 लाख 43 हजार 123 लोगों को फोन करने पर भोजन, राशन, दवाओं और अन्य प्रकार की राहत उपलब्ध कराई गई है. सीएम हेल्पलाइन किसानों के लिए भी मददगार साबित हो रही है. इस पर अब तक किसानों की फसल कटाई, फसल परिवहन आदि की 628 समस्याओं का तुरंत निराकरण सुनिश्चित किया गया है.

जानकारी के अनुसार सीएम हेल्पलाइन नम्बर 181 पर अब तक भोजन संबंधी 43 हजार 346, राशन संबंधी एक लाख 36 हजार 912, दवाइयों संबंधी 19 हजार 348 और अन्य प्रकार की 42 हजार 889 समस्याओं की जानकारी मिलते ही त्वरित कार्रवाई कर सहायता मुहैया कराई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details