भोपाल।मुख्य कार्यालय में दुग्ध संघ की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में प्रमुख रूप से संभागायुक्त और भोपाल दुग्ध संघ के प्रशासक कविंद्र कियावत उपस्थित रहे. इस दौरान उन्होंने कुछ नई योजनाओं को शुरू करने के निर्देश अधिकारियों को दिए, ताकि दुग्ध संघ से आम जनता का गहरा जुड़ाव स्थापित किया जा सके. समीक्षा बैठक में संयुक्त आयुक्त अनिल द्विवेदी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी केके सक्सेना सहित दुग्ध संघ के सभी यूनिट प्रभारी उपस्थित थे.
इस समीक्षा बैठक के दौरान संभागायुक्त कविन्द्र कियावत ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि दुग्ध संघ के ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी करने और उन्हें उत्साहित करने के लिए 'ओपन लकी ड्रॉ ' की योजना शुरू करें. लकी ड्रॉ में उपहारों की व्यापक रेंज रखें. वर्तमान में सांची के एडवांस दूध कार्ड के 27 हजार ग्राहकों को इसमें भागीदार बनाए. 15 जून 2020 तक बनने वाले कार्ड के सभी ग्राहकों को इसका लाभ दें. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस तरह की कुछ नई योजनाओं को शुरू करने से दुग्ध संघ का ग्राहकों के साथ एक गहरा जुड़ाव स्थापित हो सकेगा.
दुग्ध उत्पादों की 25 प्रतिशत सेल बढ़ाने का लक्ष्य अपने रिटेलर को दें. वर्तमान में दुग्ध संघ के 1400 रिटेलर हैं. इन सभी रिटेलरों के साथ मिलकर चर्चा करें. उन्हें अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने और उत्पादों को बेचने के लिए प्रेरित करें. अगले 1 माह में अपनी ग्राहक संख्या में 25 फीसदी तक की वृद्धि करें.