मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मिलावटखोरी के खिलाफ सख्त सरकार , कलेक्ट किए गए सैंपल की मुंबई के लैब में करवाई जाएगी जांच - मध्यप्रदेश कांग्रेस

मध्यप्रदेश में मिलीवटी खाद्य पदार्थों को लेकर सरकार लगातार सख्ती दिखा रही है. छापे में पाए गए नमूनों की मुंबई के लैब में जांच की जाएगी.

मंत्री तुलसी सिलावट

By

Published : Aug 6, 2019, 9:35 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में मिलीवटी खाद्य पदार्थों को लेकर सरकार लगातार सख्ती दिखा रही है. प्रदेशभर में चल रही मुहिम के तहत 19सौ से ज्यादा दूध और इससे बने खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए जा चुके हैं. वहीं इन सैंपल की जांच भोपाल स्थित लैब में कराई जा रही है. जबकि कुछ नमूनों की जांच मुंबई की लैब में कराई जाएगी.


लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसी सिलावट के मुताबिक सरकार खाद्य पदार्थों में मिलावट का गोरखधंधा करने वालों के खिलाफ सख्त है. उन्होंने कहा कि ऐसा गोरखधा करने वालों को सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिए सरकार ऐसे मामलों की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने की तैयारी कर रही है. जिससे इन आरोपियों को जल्द सजा दिलाई जा सके.

मिलावटी नमूनों की मुंबई में होगी जांच


मंत्री सिलावट ने कहा कि इस सफेद जहर से उनकी बेटी और प्रदेश का भविष्य भी प्रभावित हो सकता है. मंत्री ने मीडिया से भी इस जहर को खत्म करने के लिए साथ देने की बात कही. वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने बीजेपी पर निशना साधते हुए कहा कि पिछले 15 सालों से बीजेपी नेताओं के संरक्षण में यह मिलावट का खेल चल रहा था. जिस पर कांग्रेस ने अंकुश लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details