मीसाबंदियों की पेंशन पर टेंशन में सरकार! मध्यप्रदेश के मंत्रियों के बयानों में विरोधाभास?
मीसाबंदियों की पेंशन को लेकर विवाद फिर बढ़ने लगा है. सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह का कहना है कि सरकार मीसाबंदी कानून को रद करने की तैयारी में है, जबकि जन संपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि ऐसा कोई मामला कैबिनेट की बैठक में नहीं उठा.
मीसा बंदी की पेंशन को लेकर विवाद
भोपाल। कमलनाथ सरकार मीसाबंदियों के पेंशन को लेकर अभी भी संशय में है. सामान्य प्रशासन मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने मीसाबंदी कानून रद करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि मीसाबंदियों के नाम पर कई लोग फर्जी तरीके से पेंशन ले रहे हैं. साथ ही पूर्व सांसद और विधायक गरीबों का हक मार रहे हैं, जबकि जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि इस प्रकार का कोई मामला आज बैठक में नहीं आया.