मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अब प्रवासी मजदूरों को भी मिलेगा संबल योजना का लाभ, सीएम शिवराज ने किया एलान

मध्य प्रदेश में जन कल्याण संबल योजना का लाभ अब प्रवासी मजदूरों को भी मिलेगा. सीएम शिवराज ने इसका एलान कर दिया है. पढ़िए पूरी खबर...

SHIVRAJ
संबल योजना

By

Published : Sep 23, 2020, 8:06 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबल योजना के कार्यक्रम में प्रवासी मजदूरों को भी संबल योजना से जोड़ने का एलान किया है. राजधानी भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 3700 हितग्राहियों के खाते में 80 करोड़ रूपये की राशि को एक क्लिक के जरिए ऑनलाइन ट्रांसफर किया है. इसमें दुर्घटना मृत्यु में चार लाख रूपये, सामान्य मृत्यु में दो लाख रूपये की सहायता राशि दी गई है.

अब प्रवासी मजदूरों को भी मिलेगा सबंल योजना का लाभ

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अमीरी-गरीबी की खाई हटानी पड़ेगी. इसके साथ ही कहा कि पुरानी सरकार निशाना साधती थी कि सरकार पैसा बांट रही है, लेकिन गरीबों के लिए जितना होगा वो करेंगे.

मध्य प्रदेश में जन कल्याण संबल योजना का लाभ अब प्रवासी मजदूरों को भी मिलेगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा है कि संबल योजना हमारे गरीब भाई-बहनों के परिवारों को नया जीवन देने वाली योजना है. जन्म से पहले से लेकर जिंदगी के बाद तक इस योजना का गरीब परिवारों को लाभ मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details