भोपाल। राजधानी के एक निजि मॉल में महिला पटवारी के साथ चोरी की घटना समाने आई है. रिलायंस स्टोर में महिला चोर ने महिला पटवारी का पर्स चुरा लिया और मौके से फरारा हो गई. महिला चोर ने चोरी को इतनी शातिर तरीके से अंजाम दिया कि किसी को चोरी की भनक तक नहीं लग पाई, लेकिन उसकी यह पूरी हरकत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई.महिला पटवारी की शिकायत के बाद महिला चोर की तलाश कर रही है.
मॉल में शॉपिंग करने से पहले सावधान, चोरों की निगाह हो सकती है आपके ऊपर
राजधानी भोपाल के एक निजी मॉल में शॉपिंग करने आई महिला पटवारी का पर्स चोरी हो गया. सीसीटीवी फुटेज में पता चला कि एक शातिर महिला ने वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल उसकी तलाश जारी है.
महिला चोर ने दिया घटना को अंजाम
⦁ दंपति शॉपिंग करने के लिए निजी मॉल में गये थे.
⦁ खरीदारी के वक्त से ही महिला चोर लगातार इनका पीछा कर रही थी.
⦁ मौके का फायदा देखर ट्रॉली में रखा हुआ बैग उड़ा लिया और फरार हो गई.
⦁ महिला पटवारी के बैग में 30 हजार रुपये, मोबाइल, एटीएम कार्ड और कुछ ज्वेलरी रखी हुई थी.
फरियादी हेमंत कुशवाहा ने बताया कि वह अपनी पत्नी प्रियंका कुशवाहा के साथ खरीदारी करने के लिए निकले थे उनकी पत्नी प्रियंका गुलाबगंज में पटवारी के पद पर पदस्थ है. जिस समय वो खरीददारी कर रहे थे उस दौरान एक महीना लगातार हमारा पीछा कर रही थी, लेकिन जब सामान देखने में व्यस्त हो गए उसी समय ट्रॉली में रखा प्रियंका का बैग महिला चोर ने चोरी कर लिया.