मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Metro Project in Bhopal: 1 महीने में बनकर तैयार होंगे दो मेट्रो स्टेशन, इन रास्तों का प्रयोग नही कर पाएंगे भोपालवासी - भोपाल में मेट्रो प्रोजेक्ट

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत निर्माण कार्य जारी है. ऐसे में 6 मई से लेकर 5 जून तक यातायात व्यवस्था में परिवर्तन करते हुए कई मार्गों को बंद किया जा रहा है. अब भोपालवासी एक महीने तक इन रास्तों का प्रयोग नहीं कर पाएंगे.

2 metro railway stations built in bhopal
मेट्रो प्रोजेक्ट के चलते ट्रैफिक परिवर्तन

By

Published : May 4, 2023, 2:14 PM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल में मेट्रो प्रोजेक्ट के काम के चलते व्यस्ततम मार्ग को 1 महीने के लिए बंद किया जा रहा है. भोपाल के मेट्रो प्रोजेक्ट के दो मेट्रो रेलवे स्टेशनों का निर्माण तेजी से चल रहा है जिसके चलते हैं 6 मई से लेकर 5 जून तक यातायात को परिवर्तित किया जा रहा है. इसको लेकर मेट्रो परियोजना द्वारा यातायात विभाग को सूचना दी गई, जिसके बाद यातायात विभाग ने इस संबंध में जानकारी आम जनता की सुविधा को देखते हुए यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया है.

निर्माण कार्य के दौरान ऐसी रहेगी यातायात व्यवस्था: भोपाल शहर में केन्द्रीय विद्यालय के पास मेट्रो रेल स्टेशन के निर्माण कार्य के चलते प्रेस कॉम्प्लेक्स तिराहा से इन्कम टैक्स तिराहा का रोड़ बंद कर मेट्रो स्टेशन निर्माण कार्य के दौरान एमपी नगर से सुभाष नगर की ओर आने-जाने वाले ट्रैफिक को डायवर्सन किया जाना आवश्यक है. जिसकी सूचना निर्माण कंपनी द्वारा यातायात पुलिस को दी गई है. सुरक्षित यातायात के दृष्टिकोण से निर्माण कार्य के दौरान दिनांक 06 मई से 5 जून तक यातायात का डायवर्सन प्लान निम्नानुसार रहेगा.

  1. प्रेस कॉम्प्लेक्स तिराहा से इन्कम टैक्स तिराहा, एसबीआई बैंक तिराहा तक आने-जाने वाले वाहनों का आवागमन पूर्णतः बंद रहेगा.
  2. केवल हल्के वाहन/दो पहिया/चार पहिया, सुभाष नगर से एमपी नगर की ओर जाने वाले वाहन सुभाष नगर, इन्कम टैक्स ऑफिस तिराहा, आरबीआई बैंक भुजल भवन, बीएसएनएल ऑफिस, प्रेस कॉम्पलेक्स तिराहा होकर एमपी नगर की ओर आवागमन कर सकेंगे.
  3. इसी प्रकार एमपी नगर से सुभाष नगर की ओर जाने वाले वाहन प्रेस कॉम्प्लेक्स बीएसएनएल ऑफिस, भुजल भवन, आरबीआई बैंक, इन्कम टैक्स तिराहा होकर सुभाष नगर की ओर आवागमन कर सकेगें.

Also Read:इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

डीबी मॉल के पास रोड डायवर्सन: भोपाल में डीबी सिटी मॉल के पास मेट्रो रेल स्टेशन के निर्माण कार्य के दौरान डीबी सिटी मॉल (गुरूदेव गुप्त चौराहा) से बोर्ड ऑफिस चौराहे तक सुरक्षा की दृष्टि से मार्ग बंद कर ट्राफिक को डायवर्सन किया जाना आवश्यक है. जिसकी सूचना निर्माण कंपनी द्वारा यातायात पुलिस को दी गई है. सुरक्षित यातायात के दृष्टिकोण से निर्माण कार्य के दौरान दिनांक 6 मई से 5 जून तक यातायात का डायवर्सन प्लान निम्नानुसार रहेगा.

  1. डीबी सिटी मॉल (गुरूदेव गुप्त चौराहा) से बोर्ड आफिस चौराहा या रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन की ओर जाने वाले वाहन डीबी सिटी मॉल (गुरूदेव गुप्त चौराहा), होकर होटल रेसीडेंसी, ज्योति टॉकीज से बोर्ड ऑफिस चौराहा होकर रानी कमलापति स्टेशन की ओर जा सकेंगे.
  2. इसी प्रकार बोर्ड आफिस चौराहा से डीबी सिटी मॉल (गुरूदेव गुप्त चौराहा), मंत्रालय, कोर्ट चौराहा या मैदामिल की ओर जाने वाले वाहन बोर्ड आफिस चौराहा से व्यापम चौराहा होकर वल्लभ भवन रोटरी, मंत्रालय, कोर्ट चौराहा या मैदामिल की ओर आवागमन कर सकेंगे.

जनता से यातायात व्यवस्था बनाए रखने की अपील:आम जनता से यह अनुरोध किया गया है कि यातायात के नियमों का पालन करें, एवं परिवर्तित मार्ग का उपयोग कर यातायात व्यवस्था बनायें रखनें में सहयोग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details