भोपाल।राजधानी भोपाल में मेट्रो प्रोजेक्ट के काम के चलते व्यस्ततम मार्ग को 1 महीने के लिए बंद किया जा रहा है. भोपाल के मेट्रो प्रोजेक्ट के दो मेट्रो रेलवे स्टेशनों का निर्माण तेजी से चल रहा है जिसके चलते हैं 6 मई से लेकर 5 जून तक यातायात को परिवर्तित किया जा रहा है. इसको लेकर मेट्रो परियोजना द्वारा यातायात विभाग को सूचना दी गई, जिसके बाद यातायात विभाग ने इस संबंध में जानकारी आम जनता की सुविधा को देखते हुए यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया है.
निर्माण कार्य के दौरान ऐसी रहेगी यातायात व्यवस्था: भोपाल शहर में केन्द्रीय विद्यालय के पास मेट्रो रेल स्टेशन के निर्माण कार्य के चलते प्रेस कॉम्प्लेक्स तिराहा से इन्कम टैक्स तिराहा का रोड़ बंद कर मेट्रो स्टेशन निर्माण कार्य के दौरान एमपी नगर से सुभाष नगर की ओर आने-जाने वाले ट्रैफिक को डायवर्सन किया जाना आवश्यक है. जिसकी सूचना निर्माण कंपनी द्वारा यातायात पुलिस को दी गई है. सुरक्षित यातायात के दृष्टिकोण से निर्माण कार्य के दौरान दिनांक 06 मई से 5 जून तक यातायात का डायवर्सन प्लान निम्नानुसार रहेगा.
- प्रेस कॉम्प्लेक्स तिराहा से इन्कम टैक्स तिराहा, एसबीआई बैंक तिराहा तक आने-जाने वाले वाहनों का आवागमन पूर्णतः बंद रहेगा.
- केवल हल्के वाहन/दो पहिया/चार पहिया, सुभाष नगर से एमपी नगर की ओर जाने वाले वाहन सुभाष नगर, इन्कम टैक्स ऑफिस तिराहा, आरबीआई बैंक भुजल भवन, बीएसएनएल ऑफिस, प्रेस कॉम्पलेक्स तिराहा होकर एमपी नगर की ओर आवागमन कर सकेंगे.
- इसी प्रकार एमपी नगर से सुभाष नगर की ओर जाने वाले वाहन प्रेस कॉम्प्लेक्स बीएसएनएल ऑफिस, भुजल भवन, आरबीआई बैंक, इन्कम टैक्स तिराहा होकर सुभाष नगर की ओर आवागमन कर सकेगें.