मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट - bhopal

प्रदेश में आने वाले दिनों में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है. जिसके बाद प्रदेश के कुछ जिलों में  अलर्ट जारी कर दिया गया है.

मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी

By

Published : Sep 8, 2019, 6:09 AM IST

भोपाल। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है, जिसे देखते हुए प्रशासन ने संबंधित जिलों के कलेक्टर को एहतियात बरतने के निर्देश दिए है. वहीं देर रात एक बार फिर कलियासोत डैम और भदभदा डैम के गेट खोले गए हैं.

मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी
पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. वहीं मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के पास बने कम दबाव के क्षेत्र और मानसून ट्रफ का गुना, जबलपुर से होकर गुजरने से प्रदेश के अनेक स्थानों पर बरसात का दौर जारी रहेगा, जिसमें जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, देवास, आगर, राजगढ़, शाजापुर, उज्जैन, धार, सीहोर, रायसेन, बड़वानी और गुना जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details