भोपाल।राजधानी सहित आधे से ज्यादा जिलों में सोमवार को हल्की बारिश हुई थी. लेकिन शहडोल, रीवा, जबलपुर और सागर संभाग के कई जिलों में जोरदार बारिश दर्ज की गई. वहीं अगले 24 घंटे और इन जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि यहां तेज हवाएं भी चलेंगी. भोपाल में बुधवार तक बारिश होने की भी संभावना है.
अगले 24 घंटे में कई जगह बारिश का अनुमान
प्रदेश के जबलपुर संभाग में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा रीवा, शहडोल, सागर, भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर और चम्बल संभाग में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की भी संभावना है. इन्हीं जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का भी पूर्वानुमान है. मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्शियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्शियस रहेगा. प्रदेश के बाकी बचे हुए जिले शुष्क रहेंगे.
बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से नुकसान, फसलें चौपट, गेहूं भी भीगा
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक विदर्भ के आसपास ऊपरी हवाओं का चक्रवात बना हुआ है. इससे नॉर्थ साउथ में एक टर्फ लाइन बनी है. जिससे नमी आने से बादल छा रहे हैं. जिसके चलते भोपाल में बुधवार तक बारिश होने की संभावना है.