भोपाल।मध्य प्रदेश में बारिश को लेकरभारतीय मौसम विभाग (indian meteorological department) ने रविवार को दमोह और रीवा समेत 11 जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है. इसके अलावा भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत पांच संभागों में तेज तूफान और चमक के साथ भारी बारिश का चेतावनी दी है. इन इलाकों में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. यह अलर्ट सोमवार सुबह तक के लिए जारी किया गया है.
इस कारण होगी बारिश
आईएमडी के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक पीके शाह ने बताया कि दक्षिण-उत्तर की ओर से समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर कम दबाव क्षेत्र बन रहा है. यह क्षेत्र प्रदेश के मध्य भाग से होकर गुजरेगा और दक्षिण की ओर निकल जाएगा.