मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Weather Update: मौसम विभाग ने एमपी के 11 जिलों में Yellow Alert किया जारी - एमपी न्यूज

मध्य प्रदेश में बारिश को लेकर भारतीय मौसम विभाग (indian meteorological department) ने रविवार को दमोह और रीवा समेत 11 जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है.

rain
बारिश

By

Published : Jul 18, 2021, 10:41 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश में बारिश को लेकरभारतीय मौसम विभाग (indian meteorological department) ने रविवार को दमोह और रीवा समेत 11 जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है. इसके अलावा भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत पांच संभागों में तेज तूफान और चमक के साथ भारी बारिश का चेतावनी दी है. इन इलाकों में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. यह अलर्ट सोमवार सुबह तक के लिए जारी किया गया है.

इस कारण होगी बारिश
आईएमडी के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक पीके शाह ने बताया कि दक्षिण-उत्तर की ओर से समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर कम दबाव क्षेत्र बन रहा है. यह क्षेत्र प्रदेश के मध्य भाग से होकर गुजरेगा और दक्षिण की ओर निकल जाएगा.

Monsoon Update: सूबे में कहीं आज मानसून का सुपर संडे, तो कहीं मायूस किसान

एमपी में रविवार को गरज चमक के साथ कई जगह इंद्रदेव अपनी कृपा बरसायी. एमपी के कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई. वहीं कई इलाकों में कोई बारिश नहीं हुई. स्थानीय लोगों का कहना है कि मानसून के पहले आने के बावजूद इस बार अच्छी बारिश नहीं हुई है. हालांकि अभी बारिश होने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details