मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में शीत लहर का कहर, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट - cold wave

मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश में अगले 24 घंटों के लिए कुछ जिलों में शीत लहर की वजह से येलो अलर्ट जारी किया है.

Cold wave havoc
शीत लहर का कहर

By

Published : Dec 19, 2020, 10:22 PM IST

भोपाल। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश का मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहा. वहीं दूसरी ओर प्रदेश के रीवा,शहडोल,सागर, जबलपुर, ग्वालियर और चंबल संभाग में शीत लहर चली.साथ ही न्यूनतम तापमान कई क्षेत्रों में में गिरावट दर्ज की गई.ग्वालियर, सागर,शहडोल,उज्जैन और भोपाल संभाग के जिलों में तापमान सामान्य से काफी कम और बाकी के जिलों में सामान्य रहा. प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 3℃ उमरिया में दर्ज किया गया है. वहीं अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ जिलों में शीतलहर के चलते येलो अलर्ट जारी किया है.

शीत लहर का कहर

आने वाले दिनों के मौसम की स्थिति

आने वाले दिनों में मौसम की क्या स्थिति रहेगी. इस बारे में मौसम विभाग की वरिष्ठ मौसम जानकार ममता यादव ने बताया कि आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान थोड़ा बढ़ सकता है. 24 घण्टों के बाद न्यूनतम तापमान भी बढ़ोतरी हो सकती है.खास तौर पर पश्चिमी मध्यप्रदेश में. जबकि पूर्वी मध्यप्रदेश के न्यूनतम तापमान में 48 घण्टों बाद उछाल आने की संभावना है.अभी शीत लहर की जो स्थिति है उससे जल्द ही राहत मिलेगी.आने वाले 2 दिनों के बाद स्थिति सामान्य हो जाएगी. ठंड का असर काफी कम हो जाएगा.

7 क्षेत्रों में येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले 24 घण्टों के लिए प्रदेश के ग्वालियर,चंबल,शहडोल सम्भाग के जिलों, रीवा,सतना, सागर और छतरपुर में शीत लहर का येलो अलर्ट जारी किया है.
इसके अलावा ग्वालियर, दतिया, भिंड,रीवा,उमरिया और छतरपुर में पाला गिरने की भी सम्भावना है.

मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी

बढ़ती ठंड को लेकर मौसम विभाग ने एडवाइजरी भी जारी की है. विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वह ज्यादा समय तक ठंड के संपर्क में आने से बचें. ठंड के मुताबिक गर्म-ऊनी कपड़े पहनें. सिर-गर्दन-हाथों को अच्छे से ढक कर रखें. कमजोर लोग, बच्चे, गर्भवती महिलाएं,बुजुर्ग, पुरानी बीमारी वाले लोग ज्यादा सावधानी बरतें.

प्रदेश के मुख्य शहरों का तापमान

  • भोपाल- अधिकतम तापमान 23.4℃,न्यूनतम तापमान 6.6℃
  • इंदौर- अधिकतम तापमान 23.2℃, न्यूनतम तापमान 10.9℃
  • ग्वालियर- अधिकतम तापमान 23.9℃, न्यूनतम तापमान 4.2℃
  • जबलपुर- अधिकतम तापमान 23.5℃,न्यूनतम तापमान 5.9℃

ABOUT THE AUTHOR

...view details