भोपाल। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश का मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहा. वहीं दूसरी ओर प्रदेश के रीवा,शहडोल,सागर, जबलपुर, ग्वालियर और चंबल संभाग में शीत लहर चली.साथ ही न्यूनतम तापमान कई क्षेत्रों में में गिरावट दर्ज की गई.ग्वालियर, सागर,शहडोल,उज्जैन और भोपाल संभाग के जिलों में तापमान सामान्य से काफी कम और बाकी के जिलों में सामान्य रहा. प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 3℃ उमरिया में दर्ज किया गया है. वहीं अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ जिलों में शीतलहर के चलते येलो अलर्ट जारी किया है.
आने वाले दिनों के मौसम की स्थिति
आने वाले दिनों में मौसम की क्या स्थिति रहेगी. इस बारे में मौसम विभाग की वरिष्ठ मौसम जानकार ममता यादव ने बताया कि आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान थोड़ा बढ़ सकता है. 24 घण्टों के बाद न्यूनतम तापमान भी बढ़ोतरी हो सकती है.खास तौर पर पश्चिमी मध्यप्रदेश में. जबकि पूर्वी मध्यप्रदेश के न्यूनतम तापमान में 48 घण्टों बाद उछाल आने की संभावना है.अभी शीत लहर की जो स्थिति है उससे जल्द ही राहत मिलेगी.आने वाले 2 दिनों के बाद स्थिति सामान्य हो जाएगी. ठंड का असर काफी कम हो जाएगा.
7 क्षेत्रों में येलो अलर्ट