मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिन भर खिली रही धूम, शाम को जमकर बरसे बदरा, मौसम विभाग ने कई जिलों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट - bhopal news

मौसम विभाग ने 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

कई जिलों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट

By

Published : Sep 16, 2019, 10:25 PM IST

भोपाल। लगातार हो रही बारिश के बाद राजधानी भोपाल में सोमवार को धूप खिली. जिसके बाद एक बार फिर शाम को जोरदार बारिश हुई. मौसम विभाग ने विदिशा, टीकमगढ़, खंडवा, सागर, गुना, धार, देवास, शाजापुर और नरसिंहपुर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

कई जिलों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट

वहीं हरदा, होशंगाबाद, रायसेन,सीहोर और राजगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है, कि भोपाल के मौसम को 4 कारक प्रभावित कर रहे है. जिसमें पहला कम दवाब का एक क्षेत्र दक्षिण पूर्व राजस्थान और उससे लगे उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश के ऊपर बना हुआ है. इसके साथ ही हवा के ऊपरी भाग में 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई तक चक्रवाती हवा का घेरा बना हुआ है.


वहीं दूसरा मानसून द्रोणिका मीन सी लेवल पर जैसलमेर से कम दबाव के क्षेत्र के ऊपर होते हुए सीधी से पूर्व की ओर मिजोरम से बांग्लादेश तक गई है. इसके साथ ही पूर्वी पश्चिमी द्रोणिका दक्षिण पश्चिम राजस्थान से दक्षिण उत्तर प्रदेश से उत्तर पूर्व बिहार तक बना हुआ है और दक्षिणी गुजरात और इसके पास हवा के ऊपरी भाग में चक्रवाती हवा का घेरा बना हुआ है. आंकड़ों की बात करें तो आज शाम तक भोपाल में 30.2 मिमी, इंदौर में 26.4 मिमी,जबलपुर में 30.7 मिमी और ग्वालियर में 33.8 मिमी बारिश हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details