भोपाल। मौसम विभाग ने पश्चिमी मध्यप्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के आस पास करीब पांच सिस्टम बने हुए हैं जिससे मानसून सक्रिय है. यही वजह है कि पश्चिमी मध्यप्रदेश के साथ-साथ प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग का अलर्ट, पश्चिमी मध्यप्रदेश में होगी भारी बारिश - भोपाल न्यूज
मौसम विभाग ने पश्चिमी मध्यप्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के आस पास करीब पांच सिस्टम बने हुए हैं जिससे मानसून सक्रिय है.
![मौसम विभाग का अलर्ट, पश्चिमी मध्यप्रदेश में होगी भारी बारिश](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4250426-thumbnail-3x2--mausam.jpg)
राजधानी भोपाल की बात करें तो 25 अगस्त से लेकर 30 अगस्त तक लगातार शहर में मध्यम से लेकर भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. वहीं आंकड़ों की बात करें तो सुबह 8 बजे से लेकर अब तक भोपाल में 10.4 मिमी, जबलपुर में 4.6 मिमी, पचमढ़ी में 42 मिमी, बैतूल में 19 मिमी, सागर में 28मिमी, रायसेन में 23 मिमी, होशंगाबाद में 10 मिमी, इंदौर में 9.8 मिमी बारिश दर्ज हुई है.
पश्चिमी मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश हुई है और आने वाले दिनों में भी इसी क्षेत्र के भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. होशंगाबाद, बैतूल, सीहोर छिंदवाड़ा, रायसेन और मंदसौर में ज्यादा भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा खंडवा, खरगोन, सिवनी, बालाघाट, देवास, भोपाल,नीमच,धार,इंदौर और उज्जैन में बारिश का अलर्ट जारी हुआ है.