भोपाल। 3 जून को महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय इलाकों में आए तूफान निसर्ग का असर मध्य प्रदेश के मौसम पर भी कल से देखने को मिल रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के जबलपुर, रीवा, सागर, होशंगाबाद, ग्वालियर और भोपाल संभाग के जिलों में भारी बारिश भी हुई. इसके अलावा इंदौर उज्जैन चंबल संभागों के जिलों में भी कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई. आज भी राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में बारिश का दौर शुरू है.
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर, रीवा, शहडोल, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, ग्वालियर,श्योपुर और शिवपुरी में बारिश या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं, तो वहीं उज्जैन में बिजली गिरने की भी संभावना है.