12 जिलों में जोरदार बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी चेतावनी, कहा- सावधान रहें
मध्य प्रदेश में मानसून सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 12 जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश की चेतावनी जारी की है.
12 जिलों में जोरदार बारिश का अलर्ट
By
Published : Jun 19, 2021, 10:26 PM IST
भोपाल।मध्य प्रदेश में मानसून सक्रिय हो गया है. जिसके बाद प्रदेश के ज्यादातर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. दरअसल प्रदेश के दक्षिणी और पश्चिमी इलाकों में सिस्टम बना हुआ है, जिसके कारण तेज बारिश का सिलसिला जारी है. 12 जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश की चेतावनी भी दी गई है.
12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के रीवा और शहडोल जिले के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश हुई. जबलपुर, सागर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, इंदौर, होशंगाबाद और चंबल संभाग के कुछ जिलों में सामान्य बारिश की संभावना जताई जा रही है. वहीं मौसम विभाग में आने वाले 24 घटों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. शिवपुरी, रतलाम, नीमच, मंदसौर, सीधी, आगर, सिंगरौली, सतना, पन्ना, रीवा, सागर, छतरपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक अलगे दो दिनों तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा, इसमें कोई परिवर्तन की संभावना भी नहीं है.