मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Weather Update: मौसम की बेरुखी से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी, बारिश के इंतजार में किसान - मध्य प्रदेश में बढ़ रहा तापमान

बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में कोई वेदर सिस्टम नहीं बनने के कारण मध्य प्रदेश में बारिश नहीं हो रही है. प्रदेश में रोजाना तापमान में बढोत्तरी हो रही है. वातावरण में नमी नहीं होने से मौसम साफ होने लगा है.

Maximum temperature rising in Madhya Pradesh
मध्य प्रदेश में बढ़ रहा अधिकतम तापमान

By

Published : Jul 5, 2021, 4:28 AM IST

Updated : Jul 5, 2021, 6:36 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम में कोई सकारात्मक परिवर्तन देखने को नहीं मिल रहा है. पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के सागर, शहडोल, जबलपुर, रीवा, ग्वालियर, उज्जैन और इंदौर संभाग के कुछ स्थानों में कहीं-कहीं सामान्य वर्षा दर्ज की गई. वहीं अन्य संभागों में मौसम शुष्क रहा. मौसम विभाग ने कुछ जिलों में सामान्य बारिश होने के आसार जताए हैं. हालांकि मानसून सिस्टम नहीं होने के चलते छुटपुट बारिश देखने को मिल रही है.

  • बारिश का कोई सिस्टम नहीं बन रहा

प्रदेश में मौसम की बेरुखी के चलते तापमान में बढ़ोतरी जारी है. बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में कोई वेदर सिस्टम नहीं है. इस वजह से मध्य प्रदेश में मानसून शिथिल पड़ गया है. इस वजह से प्रदेश में तेज बारिश पड़ने के कहीं आसार नहीं है. वातावरण में नमी लगातार कम होने से अब मौसम भी साफ होने लगा है.

  • अधिकतम तापमान में हो रही वृद्धि

मौसम वैज्ञानिक पीके सहा के अनुसार वर्तमान में मध्य प्रदेश में कोई भी वेदर सिस्टम सक्रिय नहीं है. वातावरण में नमी नहीं होने से मौसम साफ होने लगा है. धूप निकलने के कारण अधिकतम तापमान बढ़ने लगे हैं. राजधानी भोपाल का अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री बना हुआ है. ग्वालियर का तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहा. जबलपुर तापमान 39 डिग्री अधिकतम और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रहा है. वही इंदौर में 34 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री पर बने हुए हैं.

Weather Forecast: हल्की बारिश के बाद ही भटका मानसून, उमस ने किया परेशान

  • इन जिलों में मामूली बौछार के आसार

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटे के दौरान शिवपुर, शिवपुरी, भिंड, मुरैना, ग्वालियर, दतिया, रीवा, सीधी और डिंडोरी जिलों में सामान्य बारिश होने का अनुमान है.

Last Updated : Jul 5, 2021, 6:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details