भोपाल। राजधानी में अगस्त महीने में हुई बारिश ने पूरे शहर को जलमग्न कर दिया था, सभी तालाब लबालब हो गए थे. वहीं सीजन की बारिश का कोटा भी लगभग पूरा कर दिया, लेकिन सितंबर माह में अभी तक एक भी दिन बारिश नहीं होने से लगातार उमस बढ़ रही है. जिसकी वजह से दिन के तापमान में लगभग 5 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, वहीं फिर से अच्छी बारिश के आसार भी बनते नजर आ रहे हैं.
बंगाल की खाड़ी में 10 सितंबर तक एक कम ऊपरी हवा का चक्रवात बनने के संकेत मिले हैं. मौसम विभाग के मुताबिक इस सिस्टम के प्रभाव से प्रदेश में अच्छी बारिश होने की संभावना है, वर्तमान में उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश और उससे लगे पूर्वी राजस्थान पर एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है. इसके अतिरिक्त मानसून द्रोणिका उत्तर प्रदेश से होकर गुजर रही है, इन दो सिस्टम के कारण पूर्वी मध्य प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश हो रही है, वहीं शेष क्षेत्रों में बादल छंटने से दिन के तापमान में बढ़ोतरी भी होने लगी है .