मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश के 5 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट, कई जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट - Weather report mp

राजधानी भोपाल में भी आसपास के छोटे गांव से लेकर मुख्य शहर की सड़कों में पानी भर चुका है. एनडीआरएफ की टीम लगातार बचाव कार्य में जुटी हुई है. वहीं अब एमपी के कई जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

concept image
सांकेतिक चित्र

By

Published : Aug 22, 2020, 8:38 PM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल समेत पूरे मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों से मानसून सक्रिय है. जिसके कारण कई स्थानों में जलभराव की स्थिति भी बन गई है. राजधानी भोपाल में भी आसपास के छोटे गांव से लेकर मुख्य शहर में भी सड़कों पर पानी भर चुका है. एनडीआरएफ की टीम लगातार बचाव कार्य में जुटी हुई है. मध्यप्रदेश में हो रही लगातार बारिश को लेकर मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में रेड से लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. कल तक लगभग पूरे प्रदेश में मानसून की यही स्थिति बनी रहेगी.

5 जिलों में जोरदार बारिश का रेड अलर्ट

मौसम वैज्ञानिक ममता यादव ने मौसम की स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कल मध्य रात्रि में सेंट्रल मध्यप्रदेश में एक निम्न दाब का क्षेत्र बना हुआ था, उसी के प्रभाव से मध्यप्रदेश में अच्छी वर्षा की गतिविधियां देखने को मिली है.

कल इंदौर, भोपाल, सीहोर, मध्य क्षेत्र, पश्चिमी क्षेत्र में उज्जैन संभाग, इंदौर संभाग में अच्छी बारिश के आंकड़े दर्ज किए गए हैं. शनिवार को हमने इंदौर संभाग और उज्जैन संभाग के जिलों में भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है. जिसमें झाबुआ, अलीराजपुर, रतलाम, नीमच, मंदसौर, उज्जैन, बड़वानी इन जिलों में शनिवार को भी बारिश की गतिविधियां बनी रहेगी और कहीं-कहीं पर गरज चमक की स्थिति के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं.

इंदौर और उज्जैन संभाग दिन में मौसम के अनुसार काफी संवेदनशील रहेंगे. इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने रेड, येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम में रेड अलर्ट जारी किया गया है. बुरहानपुर, बड़वानी, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर,आगर, नीमच और मंदसौर में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन क्षेत्रों में अति भारी बारिश और तेज हवा 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक चल सकती है, साथ ही गरज- चमक के साथ बिजली चमकने और गिरने की संभावना है. इसके अलावा बेतूल, हरदा, होशंगाबाद, खंडवा, राजगढ़, सीहोर, भोपाल, रायसेन, विदिशा में भारी वर्षा के लिए अलर्ट जारी किया गया है.

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में बारिश के आंकड़े इस तरह

भोपाल -210.6 मिमी
इंदौर- 263. 4 मिलीमीटर
होशंगाबाद- 182.2 मिलीमीटर
उज्जैन- 115 मिलीमीटर
रायसेन -147 मिलीमीटर
शाजापुर-103 मिलीमीटर
धार- 104 मिलीमीटर
जबलपुर-10 मिलीमीटर

ABOUT THE AUTHOR

...view details