मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना - मध्यप्रदेश का मौसम

प्रदेश में आज तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई, साथ ही मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश के कुछ जिलों में देर रात तेज बारिश भी हो सकती है.

Moderate drop in state temperature
प्रदेश के तापमान में दर्ज की गई हल्की गिरावट

By

Published : May 30, 2020, 8:56 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश के तापमान में आज हल्की-फुल्की गिरावट दर्ज की गई है. जिसके चलते गर्मी से भी राहत मिली है. इसके अलावा प्रदेश के रीवा, सागर, जबलपुर और ग्वालियर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश भी दर्ज की गई है. आगामी 24 घंटों के लिए मौसम विभाग ने कई जिलों में तेज आंधी और बारिश का अनुमान जताया है.

मौसम विभाग के मुताबिक 24 घंटों के दौरान रीवा, सागर, ग्वालियर में तापमान में गिरावट दर्ज की गई. आने वाले 24 घंटों के दौरान बालाघाट, सिंगरौली, पन्ना, श्योपुर कलां में धूल भरी हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है, साथ ही बिजली गिरने की भी संभावना है. सतना और रीवा में आंधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा मुरैना, नीमच, बड़वानी, सीधी, छतरपुर में धूल उड़ाने वाली तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.

तापमान की बात करें तो राजधानी भोपाल में आज का अधिकतम तापमान 41.5℃ दर्ज किया गया. इंदौर में 39.3℃, जबलपुर में 40℃ और ग्वालियर में 34.8℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान खरगोन में 45℃ दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details