मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, एमपी के कई जिलों में बारिश की संभावना - मध्य प्रदेश में बारिश

मई महीने के शुरू होते ही मौसम के तेवर बदल गए हैं. मध्यप्रदेश में कई जगह तापमान अधिक दर्ज किया गया तो कहीं मौसम विभाग ने बारिश होने की संभावना जताई है.

rain may occur in many districts of  madhya pradesh forcasted by weather department
तापमान में आज भी हुई बढ़ोतरी, कई जिलों में हों सकती है बारिश

By

Published : May 4, 2020, 9:54 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के कई जिलों में तापमान आज भी बढ़ा तो वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान कई जगह बारिश हुई. प्रदेश के ग्वालियर, चंबल संभाग के कुछ जिलों में और रीवा,सागर, भोपाल संभाग के कुछ जिलों में कहीं-कहीं बारिश भी दर्ज की गई है. बाकी संभागों के जिलों का मौसम शुष्क रहा.

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अगले 24 घंटों में ग्वालियर, चंबल, उज्जैन और भोपाल संभाग के जिलों और रीवा सतना, सीधी, उमरिया, डिंडोरी,जबलपुर, नरसिंहपुर,दमोह, सागर, छतरपुर,होशंगाबाद, बैतूल और इंदौर में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. वहीं 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है, साथ ही ओलावृष्टि की भी संभावना है.

अगर तापमान की बात की जाए तो भोपाल में सोमवार का अधिकतम तापमान 41.2℃ रहा. साथ ही छिंदवाड़ा,दमोह,जबलपुर, मंडला, सागर ,सिवनी, बैतूल,धार, गुना, होशंगाबाद, इंदौर,खंडवा, रायसेन,राजगढ़ शाहजापुर और उज्जैन में तापमान 40 डिग्री के ऊपर रहा. खरगोन में सबसे ज्यादा तापमान 44.5℃ दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details