मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिवाली के मौके पर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश, लोगों को पौधे बांटकर की लगाने की अपील - भोपाल न्यूज

दिवाली के मौके पर भोपाल के युवाओं ने लोगों को पौधे बांटकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.

पर्यावरण संरक्षण का संदेश

By

Published : Oct 28, 2019, 11:53 AM IST

Updated : Oct 28, 2019, 12:44 PM IST

भोपाल| प्रदेशभर में बड़े ही धूमधाम से दिवाली मनाई गई. इस मौके पर राजधानी भोपाल में जमकर आतिशबाजी भी की गई, जिससे प्रदूषण का स्तर बढ़ गया. ऐसे में पर्यावरण संरक्षण के लिए युवा लोगों को जागरूक करने के लिए आगे आए. दिवाली के मौके पर युवाओं ने लोगों को पौधे गिफ्ट कर उन्हें लगाने की आपील की.

पर्यावरण संरक्षण का संदेश

संतोष साहू का कहना है कि पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए और राजधानी को प्रदूषण मुक्त करने की दिशा में यह एक छोटा सा प्रयास है. उनका कहना है कि हम किसी से भी यह नहीं कहते हैं कि दीपावली के दिन पटाखे ना फोड़ें, बल्कि हम यह संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि त्योहार मनाएं, लेकिन पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए ज्यादा से ज्यादा पौधे भी लगाएं. पौधे हमें ऑक्सीजन देते हैं. शहर के युवाओं के इस ग्रुप का कहना है कि अगर हम अभी से अपने पर्यावरण को स्वच्छ रखने की दिशा में काम नहीं करेंगे, तो आने वाले समय में हमें काफी परेशानियां उठानी पड़ सकती हैं.

संतोष साहू ने बताया कि उन सबने लोगों को जागरूक करने के लिए पौधों को गमले में लगाकर वितरित किया है. उनका कहना है कि पर्यावरण को और बेहतर बनाने के लिए हम सभी युवा आगे भी इसी तरह के प्रयास करते रहेंगे. संतोष ने बताया कि वे अभी तक 2 हजार पौधे बांट चुके हैं.

Last Updated : Oct 28, 2019, 12:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details