मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मेरिट में आने वाले छात्र-छात्राओं को फिर मिलेगा तोहफा, CM शिवराज ने की घोषणा - Chief Minister Shivraj Singh Chauhan

प्रदेशभर में मेरिट लिस्ट में आने वाले स्टूडेंट को फिर से लैपटॉप मिलेगा. इसको लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा कर दी है.

merit students will get laptops
मेरिट स्टूडेंट को मिलेगा लैपटॉप

By

Published : Jul 26, 2020, 8:09 PM IST

भोपाल। मेरिट में आने वाले बच्चों को लैपटॉप देने की योजना सरकार फिर से शुरू करने जा रही है, जिस पर कमलनाथ सरकार ने रोक लगा दी थी. कांग्रेस सरकार ने ऐसे प्रतिभाशाली छात्र और छात्राओं को स्कूटी देने का ऐलान किया था. हालांकि वित्तीय हालातों की वजह से यह योजना शुरू नहीं की जा सकी थी.

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा करते हुए कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश भर के मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदाय की योजना फिर शुरू की जा रही है. इसके अंतर्गत सरकार द्वारा प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदने के लिए 25 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि सहित प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने कहा है कि शैक्षणिक सत्र 2019-2020 के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा में श्रेष्ठता वाले विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा. योजना का लाभ नियमित और स्वयं अध्ययन करने वाले स्टूडेंट को दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details