मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बड़े स्तर पर चलाया जाएगा, 'मेरा मास्क, मेरी सुरक्षा' अभियान - कलेक्टर अविनाश लवानिया

भोपाल में लगातार कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरुक कर रही है. लेकिन इस बार प्रशासन लोगों को मास्क पहनने के लिए विशेष रूप से 'मेरा मास्क, मेरी सुरक्षा' अभियान चलाने जा रही है. वहीं इस अभियान को बड़े स्तर पर लागू करने की तैयारी है.

Mera Mask, MeriSuraksha' campaign will be launched on a large scale in Bhopal
भोपाल में बड़े स्तर पर चलाया जाएगा, 'मेरा मास्क, मेरी सुरक्षा' अभियान

By

Published : Oct 3, 2020, 12:48 PM IST

भोपाल। राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिसे देखते हुए प्रशासन लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक कर विशेष रूप से अभियान 'मेरा मास्क, मेरी सुरक्षा 'चलाने जा रहा है. इससे पहले भी प्रशासन लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरुक करने के लिए अलग-अलग तरह के जन जागरुकता कार्यक्रम चला चुका है. लेकिन इस बार इस अभियान को बड़े स्तर पर लागू करने की तैयारी है.

इसके अलावा शहर में लोगों में मास्क के प्रति जागरूकता लाने के लिए और स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों का पालन कराने के लिए, अलग-अलग स्थानों पर अनाउंसमेंट फ्लैक्स-बैनर भी लगाए जाएंगे. साथ ही दुकानदारों को भी प्रेरित करने के लिए अभियान चलाया जाएगा. बता दें कि शहर में बाजारों को खोलने की छूट मिलने के बाद से ही संक्रमण की रफ्तार तेज हुई है, और इस दौरान शहर के लोग दिशा-निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं.

बता दें शहर के ज्यादातर लोग चेहरे पर मास्क का उपयोग नहीं करते हैं, साथ ही बाजारों, मॉल में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं करते हैं. जिसकी वजह से संक्रमण तेजी से लोगों में फैल रहा है. सीएम शिवराज सिंह चौहान भी इस बात को लेकर कह चुके हैं कि इस समय मास्क ही वैक्सीन है और हर हाल में लोगों को घर से निकलते समय अपने चेहरे पर मास्क का उपयोग करना चाहिए. इससे ना केवल खुद को संक्रमण से बचाया जा सकता है बल्कि दूसरे व्यक्ति और अपने परिवार को भी संक्रमण से बचाया जा सकता है.

कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा कि भोपाल में कोरोना संक्रमण फैलाव को रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन अब बड़े स्तर पर "मेरा मास्क, मेरी सुरक्षा", भोपाल की आवाज बनाई जाएगी, सार्वजनिक, बाजारों, होटलों, रेस्टोरेंट में मास्क लगाए जाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराए जाने के लिए इस सम्बन्ध में निर्देश जारी किए गए हैं.

वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं, सभी शासकीय और निजी कार्यालयों में बिना मास्क के प्रवेश को प्रतिबंधित किया गया है. इसके साथ ही सभी जगहों पर जहां लोगों का आना-जाना लगातार लगा रहता है उन सभी जगहों पर सेनिटाइजर की व्यवस्था करने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही नगर निगम को सार्वजनिक शौचालय की लगातार सफाई करने, हाइपो सॉल्यूशन का छिड़काव करने के निर्देश दिए गए हैं.

कलेक्टर ने बताया कि भोपाल में अधिकारियों को सार्वजनिक जगहों, भीड़ भाड़ होने वाले स्थानों पर भ्रमण ना करने, और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए कहा गया है. इसके लिए जगह-जगह मास्क के लिए जागरूकता स्लोगन लगाने के लिए भी कहा गया है, जिससे लोगों को इस बारे में याद रहे कि चेहरे पर मास्क लगाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details