मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मानसिक रूप से विक्षिप्त मरीज ने नर्स पर किया हमला, ऑन ड्यूटी डॉक्टर नहीं पहुंचे अस्पताल - Jp District Hospital Bhopal News

भोपाल जिला अस्पताल में एक मानसिक विक्षिप्त मरीज ने इलाज के दौरान नर्स का गला दबाने की कोशिश की, किसी तरह उसने अपनी जान बचाई. इस दौरान अस्पताल में हंगामा हो गया.

bhopal
bhopal

By

Published : Jul 20, 2020, 10:14 AM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के जिला अस्पताल में रविवार देर रात उस समय हंगामा हो खड़ा हो गया, जब मेडिकल वार्ड में भर्ती एक मानसिक विक्षिप्त मरीज ने नर्स पर हमला कर दिया. मरीज ने नर्स का गला दबाने की कोशिश की, जिसके बाद पूरे वार्ड में दहशत का माहौल बन गया. इस पूरी घटना के बाद जब ऑन ड्यूटी डॉक्टर को बुलाने की कोशिश की गई, तो वो भी अस्पताल से नदारद रहे. नर्सों ने पूरे मामले की सूचना पुलिस चौकी में दी और वार्ड में काम करने से इनकार कर दिया. देर रात सिविल सर्जन डॉ आरके तिवारी भी अस्पताल पहुंचे. ऑन ड्यूटी डॉक्टर योगेश श्रीवास्तव ने आने से मना कर दिया, उन्हें लाने के लिए गाड़ी को भी भेजा गया पर डॉक्टर अस्पताल नहीं पहुंचे.

ऑन ड्यूटी डॉक्टर के नहीं आने के बाद इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात मेडिकल ऑफिसर ने ही मरीज का इलाज किया. सिविल सर्जन डॉ आरके तिवारी का कहना है कि, हमने ऑन कॉल ड्यूटी डॉक्टर को लाने के लिए गाड़ी भी भेजी, लेकिन उन्होंने आने से मना कर दिया, यह अनुशासनहीनता है, इस बारे में उन्हें नोटिस दिया गया है, जो भी जरूरी कार्रवाई होगी वो की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details