मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लोकल सवारियों के लिये रेलवे की सौगात, मेमू ट्रेन की होगी शुरुआत - भोपाल में मेमू ट्रेन

मध्य प्रदेश के भोपाल में लोकल सवारियों के लिए रेलवे अब मेमू ट्रेन की सुविधा देने जा रहा है. भोपाल से वीना के बीच मेमू ट्रेन की सेवा आठ अप्रैल से शुरू हो जाएगी.

railway
रेलवे

By

Published : Apr 2, 2021, 3:27 PM IST

भोपाल।लोकल के आसपास के सफर करने वाले हजारों यात्रियों के लिये रेलवे अब मेमू ट्रेन की सुविधा देने जा रहा है. भोपाल से वीना के बीच मेमू ट्रेन की सेवा आठ अप्रैल से शुरू हो जाएगी. बीना-कोटा, बीना-कटनी मुडवारा और कोटा से अन्य स्टेशनों के बीच भी इसी तारीख से मेमू ट्रेनें दौड़ेंगी.

छोटे स्टेशनों पर रुकेंगी ट्रेनें
भोपाल व कोटा रेल मंडल बहुत जरूरी होने पर इसके चलने की तारीखों में सुविधा के अनुरूप बदलाव कर सकते हैं. ये आठ अप्रैल से शुरू करने जा रहा है. इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों को बहुत लाभ होंगे. ये ट्रेनें छोटे स्टेशनों पर ठहराव लेकर चलेंगी. इनकी गति पैसेंजर ट्रेनों की तुलना में अधिक होंगी.

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
भोपाल से चलकर ट्रेन सांची, विदिशा, सोराई, सुमेर, गुलाबगंज, पवई, गंजबासोदा, बरैट, चुल्हेटा, कल्हार, मंडीबामोरा, कुरवाई केथोरा स्टेशनों पर ठहराव लेकर चलेंगी.

भोपाल-बीना मेमू
यह ट्रेन 06633 नंबर से चलेगी. यह ट्रेन पूर्व में भोपाल से दोपहर 3.05 बजे चलती, जो विदिशा सांची, बासौदा, बीना रुकती थी.

बीना-भोपाल मेमू
यह ट्रेन 06634 नंबर से चलेगी. यह ट्रेन पूर्व में बीना से दोपहर 12.35 बजे चलती थी. दोनों ट्रेनों का ठहराव भोपाल- बीना स्टेशन के अलावा सांची, गुलाबगंज, मंडीबामोरा, विदिशा व गंजबासोदा रहेगा.

यह भी पढ़ेंः रेलवे ट्रैक के पास मिला शव, परिजनों ने लगाया पड़ोसियों पर हत्या का आरोप

यह ट्रेन 06631 नंबर से चलेगी. यह ट्रेन पूर्व में भोपाल से सुबह 8.45 बजे चलती थी. बीना-भोपाल ट्रेन 06632 नंबर से चलेगी. यह ट्रेन पहले बीना से शाम 5.45 बजे चलती थी. दोनों ट्रेनों का ठहराव भोपाल, बीना स्टेशन के अलावा सूखीसेवनिया, भदभदाघाट, दीवानगंज, सलामतपुर स्टेशन पर होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details