भोपाल। प्रदेश में कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए प्रदेश सरकार ने सभी सार्वजनिक और धामिक आयोजनों पर रोक लगा दी है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के आदेशों से नाराज गणेश उत्सव समितियों के पदाधिकारियों ने संस्कृति बचाओ मंच के बैनर तले भोपाल की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को ज्ञापन सौंपा है.
गणेशोत्सव पर पंडाल लगाने की मांग, प्रदेश सरकार ने लगाई है रोक - Ban on religious events
प्रदेश में सभी धार्मिक आयोजन पर प्रतिबंध लगाने के बाद संस्कृति बचाओ मंच ने सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने कहा कि कई राज्यों में इसे लेकर अनुमति दे दी गई है, तो भोपाल गणेश उत्सव से अछूता क्यों हैं.
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने शहर में गणेशोत्सव मनाने की मांग करते हुए नियमों का पालन करने की भी बात कही है, जिसके बाद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि इस संबंध में वह गृह मंत्री और मुख्यमंत्री से बात करेंगी. ये हमारी परंपराएं हैं और कहीं विलुप्त न हो जाए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी नियमों का पालन करते हुए ही इस उत्सव को मनाएंगे.
संस्कृति बचाओ मंच का कहना है कि इंदौर और महाराष्ट्र में भी गणेश उत्सव मनाने की परमिशन दी गई है, लेकिन भोपाल को इससे अछूता क्यों किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि गणेश उत्सव शहर में मनाया जाए, इस संबंध में वह अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा राजनेताओं को भी ज्ञापन सौंपेंगे. कोरोना महामारी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने सभी सार्वजनिक और धार्मिक आयोजनों पर प्रतिबंध लगाया है.