भोपाल। एक आपराधिक प्रकरण में 2 साल की सजा होने के बाद बीजेपी के पवई से विधायक प्रहलाद लोधी की सदस्यता समाप्त कर दी गई है जिस पर बीजेपी ने ऐतराज जता दिया है.बीजेपी इस फैसले को न्याय के विरुद्ध बताते हुए विधानसभा द्वारा सरकार के दबाव में लिया गया फैसला बता रही है. इसी बात को लेकर बीजेपी के विधायकों का एक दल राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात करने पहुंचा.वहीं बीजेपी विधायकों की इस मुलाकात पर कांग्रेस का कहना है कि यह फैसला पूरी तरह से संवैधानिक है. बीजेपी राजनीतिक लाभ के लिए यह दुष्प्रचार कर रही है. बेहतर यह होगा कि पार्टी अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को अपनी छवि में सुधार करें.
प्रहलाद लोधी की सदस्यता खत्म होने पर बीजेपी ने जताया विरोध, कांग्रेस ने कहा फैसला संवैधानिक है
पवई विधानसभा के विधायक प्रहलाद लोधी की सदस्यता एक आपराधिक प्रकरण में 2 साल की सजा होने के बाद समाप्त कर दी गई है. इस पर बीजेपी ने ऐतराज जताया है.
प्रहलाद लोधी की सदस्यता खत्म
एमपी कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अभय दुबे का कहना है कि मैं पहले ही स्पष्ट कर चुका हूं कि जनप्रतिनिधित्व कानून के सेक्शन 191 को लेकर बीजेपी के लोग राज्यपाल से मिलने गए हैं, मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि जो विधायक की सदस्यता रद्द की गई है। उसमें जन प्रतिनिधित्व कानून के 191 सेक्शन का कोई रोल नहीं है. यह बहुत संवैधानिक है, अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को शामिल करने पर यही हश्र होगा और यही परिणाम देखने को मिलेगा.