मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिग्गी राजा ने BHEL को खत लिखा है! श्रमिकों के अमानत में खयानत को बनाया मुद्दा, 'टाइमिंग' पर उठ रहें हैं सवाल - digvijay against rss

राज्यसभा सांसद और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने BHEL को खत लिखा है. अपनी चिट्ठी में उन्होंने श्रमिकों के साथ हो रही ज्यादती का जिक्र किया है. आरोप लगाया है कि कांट्रेक्टर वर्कस को मेहनताना देने में कोताही कर रहें हैं. अब चूंकि दिग्गी राजा राजनीति के मंझे हुई खिलाड़ी हैं सो उनका ये कदम भी किसी कारण न हो ऐसा तो नहीं हो सकता. वजह तो है!

Digvijay singh writes letter to BHEL
दिग्विजय ने BHEL को लिखा खत

By

Published : Jul 12, 2021, 2:09 PM IST

Updated : Jul 16, 2021, 5:59 AM IST

भोपाल। सांसद दिग्विजय सिंह ने भेल यानी भारतीय हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड प्रबंधन को चिट्ठी लिखी है. इस दो पन्ने के खत में श्रमिकों की व्यथा कथा का उल्लेख है. उनके खत की खास बात उसकी टाइमिंग हैं.

दरअसल, रविवार को वो जब अपने लाव लश्कर के साथ प्रदर्शन कर रहें थे तो शोर मचा कि इससे भेल के कर्मचारियों ने कन्नी काट ली है. बस यही राजा जी को शायद खल गई.

दिग्विजय सिंह की चिट्ठी
श्रमिकों के लिए दिग्गी राजा ने उठाई आवाज


RSS के संगठन को जमीन देने का विरोध, दिग्विजय के नेतृत्व में विरोध करने पहुंचे कांग्रेसी, पुलिस ने किया वाटर कैनन का इस्तेमाल
खत में खास क्या?

दिग्गी के खत में श्रमिकों के दुख की वजह मेहनताने पर कुंडली मार कर बैठे कॉन्ट्रैक्टर्स को बताया गया है. लिखा गया है कि भेल के श्रमिकों को कांट्रेक्टर पूरा वेतन नहीं देते, उनका वेतन काट लेते हैं. जिससे इस दौर में उन्हें काफी मुश्किलातों का सामना करना पड़ रहा है.

बनेंगे श्रमिकों की आवाज

दिग्गी राजा ने धमकी भरे अंदाज में कहा है कि वो इन भुक्तभोगियों की आवाज बनेंगे. अब जल्द ही वह श्रमिकों के बीच जाकर इस समस्या को जानेंगे.

टाइमिंग ही ऐसी की सवाल तो उठेंगे ही

दिग्विजय सिंह के इस पत्र को गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल में गए प्रदर्शन से जोड़ कर देखा जा रहा है. प्रदर्शन संघ की संस्था लघु उद्योग भारती को भूमि आवंटित करने के खिलाफ था. जहां बीजेपी के कार्यकर्ता यहां भूमिपूजन करने पहुंचे थे.

इस दौरान कुछ दूरी पर कांग्रेस के कार्यकर्ता पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के साथ विरोध प्रदर्शन करते हुए नजर आए. लेकिन दिग्विजय सिंह के साथ बीएचईएल और गोविंदपुरा के एक भी कर्मचारी के साथ ना होने की बात भी सामने आई. बताया जा रहा है इसी को देखते हुए दिग्विजय सिंह ने अपनी अगली रणनीति के तहत ये पत्र लिखा है.

Last Updated : Jul 16, 2021, 5:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details