भोपाल। सांसद दिग्विजय सिंह ने भेल यानी भारतीय हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड प्रबंधन को चिट्ठी लिखी है. इस दो पन्ने के खत में श्रमिकों की व्यथा कथा का उल्लेख है. उनके खत की खास बात उसकी टाइमिंग हैं.
दरअसल, रविवार को वो जब अपने लाव लश्कर के साथ प्रदर्शन कर रहें थे तो शोर मचा कि इससे भेल के कर्मचारियों ने कन्नी काट ली है. बस यही राजा जी को शायद खल गई.
RSS के संगठन को जमीन देने का विरोध, दिग्विजय के नेतृत्व में विरोध करने पहुंचे कांग्रेसी, पुलिस ने किया वाटर कैनन का इस्तेमाल
खत में खास क्या?
दिग्गी के खत में श्रमिकों के दुख की वजह मेहनताने पर कुंडली मार कर बैठे कॉन्ट्रैक्टर्स को बताया गया है. लिखा गया है कि भेल के श्रमिकों को कांट्रेक्टर पूरा वेतन नहीं देते, उनका वेतन काट लेते हैं. जिससे इस दौर में उन्हें काफी मुश्किलातों का सामना करना पड़ रहा है.