भोपाल। नेहरु युवा केंद्र संगठन की राज्यस्तरीय युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक मंत्रालय में आयोजित की गई, जिसमें मुख्यमंत्री कमलनाथ व मुख्य सचिव एसआर मोहंती भी मौजूद रहे, इस दौरान नेहरू युवा केंद्र की गतिविधियों पर भी चर्चा की गई. मुख्यमंत्री ने नेहरु युवा केन्द्र द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं और संगठन को पुरस्कृत किया. राज्यस्तरीय युवा मंडल का एक लाख रूपए से रीवा जिले के बहुती गांव को पुरस्कृत किया गया. सीएम को इस मौके पर शाल-श्रीफल और अभिनंदन पत्र से सम्मानित किया गया.
इस बैठक में अधिकारियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि युवा सोच, उनकी आशाओं और अपेक्षाओं की धुरी नेहरु युवा केन्द्र को बनाना होगा. पहले युवा खेत में काम करता था, आज युवा शिक्षित है. हमें इन परिवर्तनों को पहचान कर 2020 का नेहरु युवा केन्द्र बनाने की दिशा में काम करना है, इसके लिए नेहरु युवा केंद्र ने एक कार्य-योजना तैयार की है, जिसे राज्य शासन की मदद से प्रदेश भर में क्रियान्वित किया जाएगा.