550वें प्रकाश पर्व को लेकर बैठक आयोजित, गुरुनानक देवजी से जुड़ी जगहें बनेंगी धार्मिक पर्यटन स्थल - gurunanak dev 550th prakash parv
मध्यप्रदेश में गुरुनानक देवजी के 550वें प्रकाश पर्व को यादगार और धूमधाम से मनाने को लेकर सिख समाज ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ बैठक की. इस दौरान गुरुनानक देवजी की यादों से जुड़े धर्म स्थलों को धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने पर भी चर्चा की गई.
भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ सिख समाज की मुलाकात हुई. बैठक में सिख समाज के आगामी त्योहारों को लेकर विशेष चर्चा की गई. बैठक में संस्कृति मंत्री डॉ. विजयालक्ष्मी साधौ भी मौजूद रहीं.
बैठक में बताया गया कि गुरुनानक देवजी के 550वें प्रकाश पर्व पर जबलपुर में 20 करोड़ रुपए की लागत से सिख संग्रहालय और शोध केन्द्र बनाया जाएगा. इसके साथ ही गुरुनानक देवजी की यादों से जुड़े प्रदेश के छह प्रमुख सिख धर्म स्थलों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा.
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि प्रकाश पर्व को मनाने के लिए गठित यह समिति निरंतर सक्रियता से सिख समाज के बीच काम करेगी. कमलनाथ ने समिति के संयोजक और सदस्यों से सिख समाज के लोगों की समस्याएं सुलझाने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि गुरुनानक देवजी की यादों से जुड़े इन स्थलों को धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा.
गुरुनानक देवजी की यादों से जुड़े मध्यप्रदेश में भोपाल स्थित टेकरी साहिब, इंदौर के इमली साहिब, बेटमा साहिब, ओंकारेश्वर स्थित गुरुद्वारा, उज्जैन का गुरुनानक घाट गुरुद्वारा और जबलपुर के ग्वारीघाट गुरुद्वारे में विकास कार्य और सुविधाओं के विस्तार के लिए राज्य सरकार 2-2 करोड़ रुपए देगी.
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बताया कि गुरुनानक देवजी के 550वें प्रकाश पर्व पर 12 नवम्बर को प्रदेश के प्रमुख शासकीय कार्यालयों में विशेष सजावट की जाएगी. गुरुद्वारों तक पहुंचने के लिए ट्रैफिक व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाएगा. प्रकाश पर्व पर प्रदेश में स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे, साथ ही सेमिनार, खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित किए जाएंगे. प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में गुरुनानक देवजी के नाम पर पीठ की स्थापना की जाएगी.