मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अखिल भारतीय कालिदास समारोह के लिये आयोजित बैठक में संस्कृति मंत्री ने दिए ये निर्देश - vijay laxmi sadho

उज्जैन में होने वाले कालिदास समारोह के लिये भोपाल में बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें संस्कृति मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ ने तैयारियां पूरी करने के दिशा निर्देश दिये.

कालिदास समारोह के लिये बैठक

By

Published : Oct 31, 2019, 8:59 AM IST

Updated : Oct 31, 2019, 10:24 AM IST

भोपाल। भोपाल के स्वराज भवन में उज्जैन में होने वाले कालिदास समारोह के लिये केन्द्रीय समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसमें समारोह से जुड़ी तैयारियों को लेकर संस्कृति मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. साथ ही सभी तैयारियां समय पर करने के लिए कहा गया है.

अखिल भारतीय कालिदास समारोह के लिये आयोजित बैठक

इस वर्ष अखिल भारतीय कालिदास समारोह उज्जैन में 8 से 14 नवम्बर तक आयोजित किया जाएगा. संस्कृति विभाग के सात दिवसीय समारोह में विक्रम विश्वविद्यालय और कालिदास संस्कृति अकादमी उज्जैन के संयुक्त रूप से राष्ट्रीय संगोष्ठी, शोध संगोष्ठी, संस्कृत कवि सम्मेलन, व्याख्यान और विद्यार्थियों के लिये संस्कृत तथा हिन्दी में वाद-विवाद और काव्यपाठ प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी.

बैठक के दौरान संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने कार्यक्रम में आमजन की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है. साथ ही समारोह का प्रचार-प्रसार भी हर स्तर पर करना जरूरी बताया है.

Last Updated : Oct 31, 2019, 10:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details