मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षा में सुधार के लिए विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की बैठक, राज्यपाल लालजी टंडन रहे मौजूद - mp news

राजधानी में सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की बैठक का आयोजन किया गया है. बैठक में प्रदेश में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए मंथन किया जाएगा.

कुलपतियों की बैठक

By

Published : Sep 30, 2019, 8:14 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 8:26 AM IST

भोपाल। राजधानी के राजभवन में राज्य-स्तरीय समन्वय समिति की 97 वीं बैठक का आयोजन किया गया है. इस बैठक में सभी शासकीय और निजी विश्वविद्यालय के कुलपति और उच्च शिक्षा व्यवस्था से सम्बद्ध विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारी मौजूद रहेंगे. राज्यपाल लालजी टंडन ने प्रदेश में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के प्रयासों के लिए बल दिया है.

विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की बैठक


राज्यपाल लालजी टंडन ने कुलपतियों को उच्च शिक्षा में सुधार के लिए रोड मैप तैयार करने के निर्देश दिए है. बैठक में शिक्षक-छात्र कल्याण और अन्य शैक्षाणिक गतिविधियों पर भी चर्चा की जाएगी. राज्यपाल ने राज्य स्तरीय समन्वय समिति की बैठक का विस्तृत एजेंडा तैयार कराया है. अन्य राज्यों में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में हुए सुधार कार्यों की जानकारी एकत्रित कराकर उसे एजेंडा की कार्य-सूची में शामिल कराया है. गौरतलब है कि प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा और राज्यपाल के सचिव ने विगत दिनों इस संबंध में बिहार राज्य का दौरा कर वहाँ उच्च शिक्षा के क्षेत्र में हुए सुधार कार्यों की जानकारी प्राप्त की है.


बैठक में प्रवेश नियमों के मार्गदर्शी सिद्धांतों, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को सुविधाएं उपलब्ध कराने, स्नातक, स्नातकोत्तर और शोध, उद्यानिकी, पत्रोपाधि पाठ्यक्रम के लिये शैक्षणिक कैलेण्डर और अकादमिक कैलेण्डर आदि महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी . बैठक में प्रत्येक विश्वविद्यालय अपने छात्रों और प्राध्यापकों की उपस्थिति तथा नैक और मूल्यांकन पर एन.आई.आर.एफ. रैकिंग में सुधार की कार्य-योजना की जानकारी देंगे. ऑनलाइन डिजर्टेशन और थीसिस जमा करने के प्रावधानों का परीक्षण होगा . विश्वविद्यालय अनुदान आयोग 2018 के नियमों और ऑनलाइन पाठ्यक्रमों को क्रेडिट प्रदान करने के विषय पर विचार-विमर्श होगा. यू.जी.सी. रेगुलेशन 2016 क्रेडिट फ्रेम वर्क ऑनलाइन लर्निंग कोर्सेस पर भी चर्चा होगी.

Last Updated : Sep 30, 2019, 8:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details