मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नगरीय निकाय चुनाव: पूर्व सीएम कमलनाथ के आवास पर प्रभारी सह प्रभारियों की बैठक - कांग्रेस विधायक बृजेंद्र सिंह राठौर

भले ही नगरीय निकाय चुनाव की तारीख अभी तय नहीं की गई हो लेकिन कांग्रेस अपनी तैयारियों में जुटी हुई है. आज कमलनाथ ने अपने आवास पर नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रभारी और सह प्रभारियों की अहम बैठक बुलाई है.

kamalnath
कमलनाथ

By

Published : Jan 5, 2021, 1:37 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने भले ही नगरीय निकाय चुनाव की तारीख कोरोना के कारण टाल दी हो लेकिन कांग्रेस नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने आज अपने आवास पर नगरीय निकाय चुनाव के लिए बनाए गए प्रभारी और सह प्रभारियों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में प्रभारी से प्रभारियों से चुनाव तैयारियों का फीडबैक लिया जाएगा. नगरीय निकाय चुनाव की रणनीति पर काम किया जाएगा.

नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक

हर जिले में की गई प्रभारी और महिला सह प्रभारी की नियुक्ति

नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने इस बार अभिनव प्रयोग किया है. कांग्रेस ने हर जिले में प्रभारी और सह प्रभारी की नियुक्ति की है. खास बात यह है कि नगरीय निकाय चुनाव में महिलाओं के लिए 50 फीसदी आरक्षण होने के कारण कांग्रेस ने हर जिले में प्रभारी के साथ एक महिला सहित प्रभारी की नियुक्ति की है. यह सभी प्रभारी और सह प्रभारी पहले ही अपने प्रभार वाले जिलों का दौरा कर चुके हैं और नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों का जायजा ले चुके हैं.



प्रभारी सह प्रभारी से कमलनाथ लेंगे चुनाव तैयारियों का फीडबैक

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय चुनाव टालने के पहले ही कांग्रेस के सभी प्रभारी और सह प्रभारी अपने प्रभार वाले जिलों का दौरा कर चुके थे. आज की इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनथ सभी से चुनाव तैयारियों को लेकर फीडबैक लेंगे. इसके अलावा बदली हुई परिस्थितियों में कांग्रेस की नगरीय निकाय चुनाव में क्या संभावनाएं हैं. इस पर भी चर्चा की जाएगी. तमाम पहलुओं का अध्ययन करने के बाद नगरीय निकाय चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा होगी.



तैयारियों को लेकर बुलाई गई बैठक

बैठक में शामिल होने पहुंचे पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक बृजेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि चुनाव की तारीखें तय करना राज्य निर्वाचन आयोग और सरकार का काम है, लेकिन हम लोगों का धर्म है कि हम अपनी तैयारी को पूरा रखें और कोई कसर नहीं रहे. इसके लिए पहले से तैयारी की जा रही है

ABOUT THE AUTHOR

...view details