भोपाल।मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने भले ही नगरीय निकाय चुनाव की तारीख कोरोना के कारण टाल दी हो लेकिन कांग्रेस नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने आज अपने आवास पर नगरीय निकाय चुनाव के लिए बनाए गए प्रभारी और सह प्रभारियों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में प्रभारी से प्रभारियों से चुनाव तैयारियों का फीडबैक लिया जाएगा. नगरीय निकाय चुनाव की रणनीति पर काम किया जाएगा.
हर जिले में की गई प्रभारी और महिला सह प्रभारी की नियुक्ति
नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने इस बार अभिनव प्रयोग किया है. कांग्रेस ने हर जिले में प्रभारी और सह प्रभारी की नियुक्ति की है. खास बात यह है कि नगरीय निकाय चुनाव में महिलाओं के लिए 50 फीसदी आरक्षण होने के कारण कांग्रेस ने हर जिले में प्रभारी के साथ एक महिला सहित प्रभारी की नियुक्ति की है. यह सभी प्रभारी और सह प्रभारी पहले ही अपने प्रभार वाले जिलों का दौरा कर चुके हैं और नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों का जायजा ले चुके हैं.