भोपाल| सिल्क फेडरेशन के संचालक मंडल की बैठक मंत्रालय में आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री हर्ष यादव द्वारा की गई. इस बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि, रेशम उत्पादक किसानों और बुनकरों की बेहतरी के लिए आधुनिक उपकरण प्रदेश भर में स्थापित किए जाएंगे. इसका विस्तार पूरे प्रदेश में युद्ध स्तर पर करने का निर्णय लिया गया है, ताकि किसानों और बुनकरों को रोजगार के अवसर प्रदान किए जा सके.
सिल्क फेडरेशन के संचालक मंडल की बैठक का आयोजन मंत्री हर्ष यादव ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि रेशम विभाग में बेहतर काम करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा साथ ही काम के प्रति लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी कि जाएगी.
कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री हर्ष यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न सिल्क फेडरेशन के संचालक-मण्डल की बैठक में निर्णय लिया गया कि रेशम उत्पादक किसानों और बुनकरों की बेहतरी के लिये आधुनिक उपकरण स्थापित किये जायेंगे। प्रथम चरण में एक मल्टी एण्ड रिलिंग मशीन स्थापित की जायेगी . आयुक्त रेशम कवीन्द्र कियावत बैठक में शामिल थे .
मंत्री यादव ने कहा कि रेशम विभाग द्वारा ककून विक्रय के साथ स्वयं धागाकरण के कार्य को भी प्रोत्साहित किया जाये, जिससे अधिक से अधिक बुनकरों को रोजगार प्राप्त हो सके. उन्होंने कहा कि रेशम संचालनालय और सिल्क फेडरेशन की गतिविधियाँ रेशम उत्पादक किसानों और बुनकरों के हितों को ध्यान में रखकर संचालित की जायें.
मंत्री हर्ष यादव ने कहा कि गतिविधियों के संचालन में अच्छे परिणाम देने वाले शासकीय सेवक पुरस्कृत किये जायेंगे. साथ ही, जिम्मेदारियों को निभाने में लापरवाही बरतने वाले शासकीय कर्मियों को दण्डित भी किया जायेगा. रेशम उत्पादन में दूसरे स्थान पर मध्यप्रदेश संचालक-मण्डल की बैठक में बताया गया कि देश में रेशम उत्पादन के क्षेत्र में कर्नाटक के बाद मध्यप्रदेश एकमात्र दूसरा राज्य है.
यहां रेशम वस्त्रों की बुनाई और आकल्पन के काम में सहकारी संस्थाओं को भी शामिल किया जा रहा है. बताया गया कि प्रदेश में आधुनिक संसाधनों के साथ रीलिंग सेंटर प्रारंभ किये जा रहे हैं. इन सेंटर्स को अधिक मात्रा में धागा तैयार करने के लिये भी प्रेरित किया जा रहा है. बैठक में बताया गया कि सिल्क फेडरेशन ने वर्ष 2018-19 में 1.44 करोड़ रुपये मूल्य के ककून का विक्रय किया जबकि वर्ष 2019-20 में गत जनवरी माह तक 6 करोड़ रुपये मूल्य के ककून का विक्रय किया गया .