मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्रालय में आज अहम बैठक, संविदा कर्मियों की लंबित मांगों पर होगी चर्चा - मंत्रालय में आज अहम बैठक

मंत्रालय में आज अहम बैठके होगी, जिसमें संविदा कर्मियों की मांगों पर चर्चा की जाएगी. मुख्यमंत्री पहले ही साफ कर चुके हैं कि संविदा कर्मियों की समस्याओं को निराकरण करने के लिए इस तरह की बैठक आयोजित की जाए ताकि प्रदेश में काम कर रहे संविदा कर्मियों की बात को सही ढंग से सुना जा सके.

मंत्रालय में आज अहम बैठक,

By

Published : Oct 9, 2019, 6:17 AM IST

भोपाल। प्रदेश के संविदा कर्मियों की नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को दृष्टिगत रखते हुए मंत्रालय में बुधवार को महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है. सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव केके सिंह की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में चुनिंदा विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाया गया है.

बैठक में संविदा कर्मचारियों के प्रतिनिधि भी मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे. बताया जा रहा है कि बैठक में संविदा कर्मियों के नियमितीकरण को लेकर विभागों द्वारा अब तक उठाए गए कदमों की समीक्षा भी की जाएगी. इसके अलावा समकक्ष नियमित पद के न्यूनतम वेतनमान का 90 प्रतिशत वेतन देने को लेकर विभागों से फीडबैक दिया जाएगा.

मुख्यमंत्री कमलनाथ पहले ही निर्देश दे चुके हैं कि संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण होने तक उन्हें नियमित पद के समकक्ष न्यूनतम वेतन का 90 प्रतिशत दिया जाएगा. किसी भी संविदा कर्मी को सेवा से बाहर नहीं निकाला जाएगा. इस पर विभागों द्वारा की गई कार्रवाई का ब्यौरा भी लिया जाएगा.

मंत्रालय में होने जा रही है इस बैठक में संविदा कर्मियों की अन्य मांगों को लेकर भी चर्चा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details