भोपाल। प्रदेश के संविदा कर्मियों की नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को दृष्टिगत रखते हुए मंत्रालय में बुधवार को महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है. सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव केके सिंह की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में चुनिंदा विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाया गया है.
बैठक में संविदा कर्मचारियों के प्रतिनिधि भी मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे. बताया जा रहा है कि बैठक में संविदा कर्मियों के नियमितीकरण को लेकर विभागों द्वारा अब तक उठाए गए कदमों की समीक्षा भी की जाएगी. इसके अलावा समकक्ष नियमित पद के न्यूनतम वेतनमान का 90 प्रतिशत वेतन देने को लेकर विभागों से फीडबैक दिया जाएगा.