मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी कार्यालय में बैठकों का दौर जारी, विधानसभा प्रभारियों से उपचुनाव को लेकर मंथन - मंत्री भूपेंद्र सिंह

बीजेपी संगठन विधानसभा उप चुनाव की तैयारी में जुट गया है. बीजेपी मुख्यालय में रणनीति तैयार की जा रही है. आज किसान मोर्चा और महिला मोर्चा समेत सात मोर्चो की बैठक आयोजित की गई. बैठक में मोर्चा के पदाधिकारी और विधानसभा प्रभारियों से विस्तार से चर्चा की गई.

bhopal
भोपाल

By

Published : Jul 23, 2020, 3:09 PM IST

भोपाल। 26 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव में जुटी बीजेपी में बैठकों का दौर जारी है. आज बीजेपी मुख्यालय में अलग-अलग मोर्चो की बैठक आयोजित की गई. साथ ही विधानसभा प्रभारियों से भी आगामी उपचुनाव को लेकर चर्चा की गई. हालांकि प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के क्वॉरेंटाइन होने के चलते इन बैठकों की जिम्मेदारी मंत्री भूपेंद्र सिंह को सौंपी गई है.

विधानसभा प्रभारियों से की गई चर्चा

बैठक के बाद मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कोविड-19 समेत उपचुनाव को लेकर पदाधिकारियों से बैठक में चर्चा की गई है. साथ ही उपचुनाव को लेकर बूथ स्तर को कैसे मजबूत किया जाए इस पर भी विस्तार से चर्चा हुई है.

मध्य प्रदेश के मंत्री अरविंद भदौरिया के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री सुहास भगत एहतियात के तौर पर क्वॉरेंटाइन हो गए हैं. जिसके चलते बैठकों की जिम्मेदारी मंत्री भूपेंद्र सिंह को दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details