मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिग्गी के खिलाफ शिवराज ठोंक सकते हैं 'ताल', भोपाल लोकसभा सीट पर हो सकते हैं दो-दो हाथ

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देर रात प्रदेश कार्यालय पहुंचकर बैठक में शामिल हुए.

दिग्गी के खिलाफ शिवराज

By

Published : Mar 25, 2019, 8:35 AM IST

भोपाल। भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस द्वारा दिग्विजय सिंह को प्रत्याशी बनाने के बाद अब बीजेपी भी दमदार प्रत्याशी उतारने की तैयारी में है. बीजेपी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को दिग्विजय सिंह के खिलाफ चुनावी मैदान में उतार सकती है.

दिग्गी के खिलाफ शिवराज

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देर रात प्रदेश कार्यालय पहुंचकर बैठक में शामिल हुए. इस दौरान कई उम्मीदवार भी अपनी दावेदारी पेश करने के लिए प्रदेश कार्यालय पहुंचे थे. प्रदेश कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को कई प्रत्याशियों ने घेर लिया. कई प्रत्याशी अपनी दावेदारी के दस्तावेज शिवराज सिंह चौहान को देना चाहते थे लेकिन शिवराज सिंह चौहान ने किसी भी दस्तावेज को लेने से मना कर दिया.

दिग्गी के खिलाफ शिवराज

बीजेपी कार्यालय में देर रात हुई इस अहम बैठक में भोपाल सीट पर कांग्रेस के प्रबल दावेदार दिग्विजय सिंह को टिकट मिलने के बाद बीजेपी के लिए दमदार प्रत्याशी को उतारने को लेकर चर्चा की गयी. दूसरा बची हुई 14 सीटों को लेकर मंथन किया गया. माना जा रहा है कि जिन सीटों पर कांग्रेस मजबूत स्थिति में है, उन सीटों को लेकर गहन मंथन किया गया.14 सीटों पर प्रत्याशियों की लिस्ट एक-दो दिन में अंदर आ सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details