भोपाल। राजधानी के पुलिस कंट्रोल रूम में आज डिजास्टर मैनेजमेंट को लेकर एक बैठक आयोजित की गई. इस दौरान भोपाल संभाग के सभी एडिशनल एसपी, सीएसपी और एसडीओपी बैठक में शामिल हुए. बैठक में एसडीआरएफ एडीजी डीसी सागर ने पुलिस अधिकारियों को डिजास्टर मैनेजमेंट के टिप्स दिए.
आपदा से निपटने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में बुलाई गई बैठक, डिजास्टर मैनेजमेंट के दिए टिप्स - सीएसपी
राजधानी भोपाल के पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई. बैठक में SDRF एडीजी डीसी सागर ने पुलिस अधिकारियों को डिजास्टर मैनेजमेंट के टिप्स दिए.
एडीजी ने बताया कि आपदा आने पर किस तरीके से वहां बसे लोगों को निकालना चाहिए और किन-किन उपकरणों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए. उन्होंने यह भी बताया कि मध्य प्रदेश पुलिस के पास उपकरणों की कमी है. इसलिए उपकरण खरीदी पर फोकस किया जाना चाहिए और प्रत्येक थाना स्तर पर यह उपकरण मुहैया कराया जाना चाहिए.
दरअसल मध्यप्रदेश और खासतौर पर राजधानी भोपाल और आसपास के क्षेत्रों में लगातार घटनाएं घट रही है. इन हादसों और आपदाओं से शुरुआती दौर में निपटने के लिए इस बैठक का आयोजन किया गया था. बता दें कि हाल ही में राजधानी के खटला पुरा घाट पर गणेश विसर्जन के दौरान 11 युवकों की डूबने से मौत हो गई थी.