भोपाल। कांग्रेस ने पृथ्वीपर उपचुनाव के लिए तो नितेन्द्र सिंह यादव को उम्मीदवार बनाने की घोषणा कर दी है. लेकिन बची हुई सीटों पर पेंच फंसा हुआ है. इसे लेकर भोपाल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के बंगले पर बैठक हुई. बैठक में कांग्रेस के कई विधायकों, वरिष्ठ नेताओं, पूर्व मंत्रियों ने हिस्सा लिया. बैठक में खंडवा सीट से टिकट की दावेदारी ठोक रहे निर्दलीय विधायक सुरेन्द्र सिंह शेरा भी मौजूद रहे. खबर है कि कमलनाथ रविवार को नामों का पैनल लेकर दिल्ली जाएंगे.
बैठक से बाहर निकलने के बाद पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने मीडिया से बात की. वर्मा ने बताया कि पार्टी उसी को टिकट देगी जो चुनाव जीत पाएगा, सर्वे में जिसका नाम सबसे ऊपर होगा उसे उम्मीदवार बनाया जाएगा. खंडवा सीट के बारे में बात करते हुए वर्मा ने अरुण यादव के नाम का समर्थन किया. सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि "उन्होंने अच्छा काम किया है, सबसे बड़े दावेदार के रूप में वही हैं, लेकिन अंतिम निर्णय हाईकमान को करना होगा."
नामों का पैनल लेकर दिल्ली जाएंगे कमलनाथ