भोपाल। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर सभी पार्टियों ने तैयारी शुरु कर दी है. ऐसे में बीजेपी के भोपाल कार्यालय में भी एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. जहां बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने उम्मीदवारों के चयन के बारे में जानकारी दी.
22 मार्च को बीजेपी जारी करेगी उम्मीदवारों की पहली सूचीः कैलाश विजयवर्गीय - सूची
लोकसभा चुनावों के मद्देनजर सभी पार्टियों ने तैयारी शुरु कर दी है. ऐसे में बीजेपी के भोपाल कार्यालय में भी एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. जहां बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने उम्मीदवारों के चयन के बारे में जानकारी दी.
22 मार्च को बीजेपी जारी करेगी उम्मीदवारों की पहली सूचीः कैलाश विजयवर्गीय
बैठक के बाद विजयवर्गीय ने बताया कि दिल्ली में 22 मार्च को चुनाव समिति की बैठक होगी, जिसके बाद उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता के कारण टिकट मांगने वालों की संख्या भी ज्यादा है, लेकिन पार्टी में अनुशासन के चलते कोई भी दिक्कत नहीं आएगी.
कैलाश विजयवर्गीय ने चुनावी रणनीति पर मजाकिया अंदाज में कहा कि उनका नाम एक जगह से न लिया जाए, उनका नाम 4 से 5 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए लिया जाए.