मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

72वें इज्तिमा की तैयारियों का मंत्री आरिफ अकील ने लिया जायजा, कहा- अफवाह फैलाने वालों पर दर्ज होगी FIR - rumors on social media news

भोपाल में होने वाले 72 वें इज्तिमा की तैयारियों के लिए ईटखेड़ी के इज्तिमा स्थल पर बैठक का आयोजन किया गया, जहां अल्पसंख्यक क्लयाण मंत्री ने तैयारियों का जायजा लिया, साथ ही बचे हुए काम को जल्दी पूरा करने के निर्देश भी दिए. वहीं सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाह पर लोगों को विश्वास ना करने की अपील की है.

इज्तिमा की तैयारियों के लिए बैठक का किया गया आयोजन

By

Published : Oct 23, 2019, 8:36 AM IST

Updated : Oct 23, 2019, 9:26 AM IST

भोपाल । राजधानी में नवंबर महीने में आयोजित होने वाले 72वें इज्तिमा की तैयारियां पूरे जोर शोर से चल रही है. अब तक किए गए कार्य की लगातार समीक्षा प्रभारी मंत्री कर रहे हैं. भोपाल के ईटखेड़ी के इज्तिमा स्थल पर प्रशासनिक बैठक आयोजित की गई, जहां बेहतर काम के लिए प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आरिफ अकील ने अधिकारियों और नागरिकों से सुझाव मांगे.

इज्तिमा की तैयारियों के लिए बैठक का किया गया आयोजन

इज्तिमा कमेटी दिल तोड़ने का नहीं, दिल जोड़ने का काम करती है: मंत्री आरिफ अकील
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आरिफ अकील ने इज्तिमा की तैयारी की बैठक में कहा है कि इज्तिमा कमेटी दिल तोड़ने का नहीं, दिल जोड़ने का काम करती है . उन्होंने बताया कि इज्तिमा स्थल के आसपास की उसी जमीन का उपयोग किया जा रहा है, जिसे लोगों ने स्वेच्छा से दी है.

लोगों को अफवाहों से बचने की हैं जरुरत
इज्तिमा के लिए किसी के भी मकान तोड़ने या किसी की प्रापर्टी पर कब्जा करने वाली सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाह का जवाब देते हुए कहा कि, लोगों को इस तरह की अफवाहों से बचाने की जरूरत है, क्योंकि कुछ असामाजिक तत्व गलत जानकारियां फैला रहे हैं . उन्होंने कहा कि कमेटी कोई नियम या प्लॉट नहीं तोड़ेगी. उन्होंने गलत अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ जिला प्रशासन को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.

समय पर पूराकिया जाएसड़क के पेच वर्क का काम

आरिफ अकील ने निर्देश दिए हैं कि 22 से 25 नवंबर तक होने वाले 72वें इज्तिमा के लिये चल रहे शेष काम तत्काल पूरे किए जाए. साथ ही उन्होंने हिदायत दी कि सारे काम मुख्यमंत्री को अवगत कराने के पहले पूरे हो जाने चाहिए. अकील ने इज्तिमा कमेटी से कहा कि सब कमेटी बनाकर अलग-अलग कामों की पूरी जानकारी इकट्ठा करें. आगे उन्होंने कहा कि सड़क पेच वर्क के लिये 10 नवम्बर अंतिम तारीख तय की गई है, इसलिए सभी अधिकारी कर्मचारियों को इस काम में जोर- शोर से जुट जाना चाहिए, ताकि समय पर सड़क के पेच वर्क का काम भी पूरा किया जा सके.

बिजली विभाग के अधिकारियों को दी गई हिदायत
मंत्री आरिफ अकील ने कहा कि इज्तिमा स्थल पर स्वास्थ्य, पुलिस, पेयजल, बिजली आदि की व्यवस्था चुस्त- दुरुस्त रखी जाये. उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को हिदायत दी हैं कि इज्तिमा के दौरान निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति की जाए. इज्तिमा स्थल पर 25 टेलीफोन कनेक्शन होंगे. इनमें नेट, एसटीडी-आईएसडी सहित फैक्स सुविधा भी उपलब्ध होगी. आरिफ अकील ने पार्किंग स्थल तक पहुंच मार्ग बनवाने के निर्देश भी दिए.


बैठक में संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव, पुलिस महानिरीक्षक आदर्श कटियार, पुलिस उप महानिरीक्षक इरशाद वली और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सतीश कुमार एस. उपस्थित रहे.

Last Updated : Oct 23, 2019, 9:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details