प्रदेश के मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर हड़ताल करने जा रहे हैं. एसोसिएशन का कहना है कि लंबे समय से उनकी मांगों का शासन निराकरण नहीं कर पा रहा है. जिसके बाद मंगलवार को एक बार फिर सभी चिकित्सा शिक्षक मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे.
सीएम हाउस का घेराव करेंगे मेडिकल टीचर्स, कहा-आश्वासन से नहीं चलेगा काम - Medical Teachers Association
प्रदेश के मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन अपनी मांगों के लेकर 17 सिंतबर को राजधानी भोपाल में प्रदेश के सभी मेडिकल टीचर्स हमीदिया अस्पताल से लेकर मुख्यमंत्री निवास तक शांतिपूर्ण मार्च निकालेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे.
![सीएम हाउस का घेराव करेंगे मेडिकल टीचर्स, कहा-आश्वासन से नहीं चलेगा काम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4458219-thumbnail-3x2-img.jpg)
मेडिकल टीचर्स करेंगे सीएम हाउस का घेराव
मेडिकल टीचर्स करेंगे सीएम हाउस का घेराव
एसोसिएशन के सचिव डॉ राकेश मालवीय ने बताया कि मध्यप्रदेश चिकित्सा शिक्षकों को न तो ग्रेच्युटी दी जाती है और न ही हमारे लिए कोई प्रमोशन की शर्तें है. हम अपनी मांगों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री से लेकर वर्तमान मुख्यमंत्री से मिल चुके हैं. लेकिन हमें केवल आश्वासन ही मिला है. इसलिए अब सरकार के खिलाफ आंदोलन ही रास्ता है.