भोपाल। जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन की हड़ताल के समर्थन में अब सेंट्रल मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन भी आ गया है. एसोसिएशन ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर जूनियर डॉक्टर्स की मांगों का जल्द निराकरण करने की बात कही है. मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन द्वारा हड़ताल के समर्थन में लिखे गए पत्र कहा गया है कि जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन की मांगे पिछले छह महीनों से लंबित है, उनकी मांगों का सरकार जल्दी निराकरण करें.
अधिकारियों के कारण हो रही देरी
अपने पत्र में सेंट्रल मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने शासन के उच्च अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. एसोसिएशन ने आरोप लगाया है कि उच्च अधिकारियों की उपेक्षा के कारण चिकित्सा शिक्षा की बहुत सारी मांगे लंबे समय से लंबित हैं. इन अधिकारियों द्वारा ही सरकार, प्रशासन के आश्वासन देने के बाद भी बिना कारण विलंब किया जा रहा है और हम सभी चिकित्सा शिक्षक इस बात को जानते हैं. सेंट्रल मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन मध्य प्रदेश के सचिव डॉक्टर राकेश मालवीय का कहना है इसलिए हम चाहते हैं कि मध्य प्रदेश सरकार तुरंत संज्ञान लेते हुए जूडा की लंबित मांगों का निराकरण करें. सेंट्रल मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने अपने पत्र में जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन की मांगों का सैद्धांतिक समर्थन किया है.