मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने किया जूडा की मांगों का समर्थन, चिकित्सा शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र - minister vishwas sarang

जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन की हड़ताल के समर्थन में अब सेंट्रल मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन भी आ गया है. एसोसिएशन ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर जूनियर डॉक्टर्स की मांगों का जल्द निराकरण करने की बात कही है.

Medical Teachers Association supported the demands of Juda
मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने किया जूडा की मांगों का समर्थन

By

Published : Jun 1, 2021, 5:46 PM IST

भोपाल। जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन की हड़ताल के समर्थन में अब सेंट्रल मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन भी आ गया है. एसोसिएशन ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर जूनियर डॉक्टर्स की मांगों का जल्द निराकरण करने की बात कही है. मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन द्वारा हड़ताल के समर्थन में लिखे गए पत्र कहा गया है कि जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन की मांगे पिछले छह महीनों से लंबित है, उनकी मांगों का सरकार जल्दी निराकरण करें.

मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र

अधिकारियों के कारण हो रही देरी

अपने पत्र में सेंट्रल मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने शासन के उच्च अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. एसोसिएशन ने आरोप लगाया है कि उच्च अधिकारियों की उपेक्षा के कारण चिकित्सा शिक्षा की बहुत सारी मांगे लंबे समय से लंबित हैं. इन अधिकारियों द्वारा ही सरकार, प्रशासन के आश्वासन देने के बाद भी बिना कारण विलंब किया जा रहा है और हम सभी चिकित्सा शिक्षक इस बात को जानते हैं. सेंट्रल मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन मध्य प्रदेश के सचिव डॉक्टर राकेश मालवीय का कहना है इसलिए हम चाहते हैं कि मध्य प्रदेश सरकार तुरंत संज्ञान लेते हुए जूडा की लंबित मांगों का निराकरण करें. सेंट्रल मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने अपने पत्र में जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन की मांगों का सैद्धांतिक समर्थन किया है.

जूडा ने की थी समर्थन की मांग

Doctor's Strike: जूनियर डॉक्टर्स ने ब्लैक फंगस, कोविड-19 मरीजों का इलाज किया बंद

जूडा ने लिखा एसोसिएशन को पत्र

हड़ताल पर बैठे हुए जूनियर डॉक्टर ने प्रदेश के सभी एमटीए एसोसिएशन अध्यक्षों को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने उनकी हड़ताल का समर्थन करने की अपील की है. जूनियर डॉक्टर ने लिखा है कि हम पिछले 6 माह से सरकार के सामने अपनी मांगें रख रहे हैं, लेकिन हमारी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इसलिए हम 31 मई से हड़ताल कर रहे हैं. हम आप सभी मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन और अन्य संगठनों से हड़ताल में समर्थन करने की अपील करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details