मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन की रैली हुई रद्द, सरकार पर लगाया आंदोलन कुचलने का आरोप - हमीदिया अस्पताल
मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन की सरकार से की गई मांगों को लेकर निकाली जानी वाली रैली निरस्त कर दी गई है, जिससे नाराज एसोसिएशन के सदस्यों ने सरकार के इस रवैये के प्रति नाराजगी जताई है.
मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन की रैली निरस्त
भोपाल। रैली निकालने की अनुमति के निरस्त हो जाने से मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के लोग नाराज हैं, जिसके साथ ही टीचर्स एसोसिएशन ने शासन को मांगें पूरी न किए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.