भोपाल| गांधी मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में अज्ञात व्यक्ति द्वारा जूनियर डॉक्टर के साथ लूट और छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद जूनियर डॉक्टरों ने हॉस्टल की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े करते हुए कॉलेज प्रबंधक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
मेडिकल छात्रों ने चिकित्सा मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान छात्रों ने मंत्री साधौ का पुतला जलाकर अपना विरोध प्रकट किया.
जूनियर डॉक्टर्स ने बताया कि शनिवार को हॉस्टल के एच ब्लॉक में एक अज्ञात आरोपी ने घुसकर लूट, चोरी और एक जूनियर को जान से मारने करने की कोशिश की. जिसके बाद हॉस्टल में सभी छात्र दहशत में है.