मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नर्सिंग छात्र के साथ हुई मारपीट का नर्सिंग छात्र संगठन ने किया विरोध, कार्रवाई की मांग - bhopal news

रजिस्ट्रार नर्सिंग काउंसिल कार्यालय में छात्र के साथ हुई मारपीट का विरोध करते हुए छात्र संगठनों ने नर्सिंग काउंसिल कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की और मारपीट करने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की.

medical student protest
नर्सिंग छात्र संगठन ने किया विरोध

By

Published : Dec 26, 2019, 8:53 PM IST

भोपाल। रजिस्ट्रार नर्सिंग काउंसिल कार्यालय में रजिस्ट्रेशन कराने पहुंचे छात्र के साथ हुई मारपीट का छात्र संगठनों ने विरोध किया है, जिस लेकर नरसिंह के छात्रों ने नर्सिंग काउंसिल कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की और मारपीट करने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की.

पीड़ित छात्र शैलेंद्र प्रजापति ने बताया की उसने पानी पीकर ग्लास धोकर पानी बाथरूम में फेंक दिया था जिस पर कार्यालय में मौजूद गार्ड और स्टाफ ने उसके साथ मारपीट की.

नर्सिंग छात्र संगठन ने किया विरोध
गौरतलब है कि छात्र शैलेंद्र प्रजापति मंगलवार को राजधानी भोपाल के जवाहर चौक स्थित रजिस्ट्रार नर्सिंग काउंसिल कार्यालय में रजिस्ट्रेशन कराने पहुंचा था तभी छात्र ने कार्यालय में पानी पीकर ग्लास का आधा पानी बाथरूम में फेंक दिया, जिसके बाद गार्ड ने उसे डांटा और फिर विवाद बढ़ने के बाद स्टाफ और गार्ड ने छात्र के साथ जमकर मारपीट की. इसके विरोध में नर्सिंग संगठन के छात्रों स्टाफ और गार्ड के विरोध में आ गए हैं और स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details