भोपाल।चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग रविवार को राजधानी भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज की निर्माणाधीन इमारत का निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण से पहले चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने हमीदिया अस्पताल पहुंचकर वहां इमरजेंसी वार्ड में घरेलू हिंसा की पीड़ित एक महिला का हाल-चाल जाना. जिसके बाद उन्होंने महिला के बेहतर इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल प्रबंधन को कई दिशा निर्देश दिए.
- बिजली को लेकर मंत्री सारंग हुए नाराज
गांधी मेडिकल कॉलेज की निर्माणाधीन इमारत का निरीक्षण करने के दौरान मंत्री सारंग ने बिजली न होने को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की. इसके साथ ही उन्होंने निर्माणकार्य में हो रही लापरवाही को लेकर भी अधिकारियों की जमकर क्लास ली. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि भवन के निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी.
कोरोना का 'मार्च', शहडोल में 69 बेड तैयार करने के फरमान जारी
- निरीक्षण को लेकर बोले मंत्री सारंग