भोपाल। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर मंत्री विश्वास सारंग ने निशाना साधा है. सारंग ने कहा कि दिग्विजय ने देश और प्रदेश में अराजकता फैलाने और साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की सुपारी ले रखी है. दिग्विजय सिंह हर समय अपने ट्वीट से समाज में विघटन पैदा करते हैं. दिग्विजय ने बिहार की घटना को खरगोन की घटना बताकर ट्वीट किया. इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान के आरओबी को भी मेरे क्षेत्र का आरओबी बताया था. दिग्विजय हिंदुओं को बदनाम करने के लिये बिहार की फ़ोटो को खरगोन की फ़ोटो बता रहे हैं. इस मामले में आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज होना चाहिए.
दिग्विजय सिंह का ट्वीटर एकाउंट सस्पेंड हो :विश्वास सारंग ने कहा कि दिग्विजय सिंह का ट्वीटर एकाउंट भी सस्पेंड होना चाहिए. दिग्विजय सिंह पाकिस्तान परस्ती में लगे रहते हैं. इसलिए वह इस तरह के अराजकता फैलाने वाले बयान देते रहते हैं. कांग्रेस के रोज़ा इफ्तार के निर्देश पर मंत्री सारंग ने कहा कि कांग्रेस डर गई है. उन्होंने फिर से तुष्टिकरण की राह पकड़ ली है. कांग्रेस हिंदुओ को गुमराह करने मंदिर में जाकर चुनावी एजेंडा को पूरा कर रही है. कांग्रेस नेता फिर घुटने पर आ गए हैं. कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के बयान पर सारंग ने आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस धार्मिक आयोजनों को भी राजनीति से जोड़ रही है.