भोपाल। मध्यप्रदेश में उपचुनाव की तारीखों का एलान नहीं हुआ है, लेकिन कांग्रेस और बीजेपी के नेता जनता के बीच पहुंचकर चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान एक-दूसरे पर निशाना भी साध रहे हैं. रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ इंदौर के सांवेर में कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को मंच से ही चेतावनी दी. जिस पर बीजेपी ने कमलनाथ पर पलटवार किया है.
मंत्री सारंग का कमलनाथ पर निशाना, कहा- हार के डर से खोया मानसिक संतुलन - बीजेपी ने कमलनाथ पर पलटवार किया
इंदौर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सभा को संबोधित करते हुए अधिकारियों को धमकी दी थी, जिस पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार किया है. सारंग का कहना है कि, 'कमलनाथ को हार का डर सता रहा है, यही वजह है कि, उन्होंने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है'.
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कमलनाथ और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि, 'कमलनाथ और कांग्रेस हताश हो गई है. बीजेपी कमलनाथ के बयान की निंदा करती है, 15 महीने की सरकार में इनको गुंडागर्दी करने की आदत पड़ गई है. कांग्रेस के नेताओं को इस बात का इल्म रखना चाहिए कि, इस समय मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार की सरकार नहीं है. अब वो किसी भी वर्ग को धमका नहीं सकते, प्रशासन को इस तरह की धमकी उन्हें हताश करने जैसा है. कमलनाथ चुनाव में हार के डर के कारण अपना मानसिक संतुलन ना खो बैठे हैं'. बता दें कि, सांवेर की चुनावी सभा में कमलनाथ ने कहा था कि, 'जेब में बीजेपी का बिल्ला लेकर घूमने वाले अधिकारी सचेत हो जाएं, क्योंकि चुनाव के बाद वर्दी कहां जाएगी खुद सोच लीजिएगा'.